Moradabad News: गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक कई धमाकों से दहला इलाका
Moradabad News काशीपुर हाईवे पर भयंकर हादसा हो गया। गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में में भीषण आग लग गई। इससे गैस सिलेंडर हवा में उड़ते दिखाई दिए। धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। गैस सिलेंडर में धमाके से आसपास के गांव गुलड़िया मुराद सिढ़ावली सहित पूरा इलाका दहल उठा था। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। काशीपुर हाईवे पर भयंकर हादसा हो गया। गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में में भीषण आग लग गई। इससे गैस सिलेंडर हवा में उड़ते दिखाई दिए। धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। गैस सिलेंडर में धमाके से आसपास के गांव गुलड़िया मुराद, सिढ़ावली सहित पूरा इलाका दहल उठा था।
सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। गैस सिलेंडर में रह-रहकर हो रहे धमाकों से टीम की हिम्मत पास जाने की नहीं हो रही थी। हादसे की वजह से हाईवे पूरी तरह से पुलिस ने एक किलोमीटर दोनों तरफ से सील कर दिया।
जब पानी से नहीं बुझी मांग, तो भाग निकले लोग
घटना के वक्त मौके पर गन्ने के रस का कोल्हू चला रहे मजदूर ने बताया कि मुरादाबाद दिशा की तरफ से आ रहे ट्रक के टायर में आग लगी हुई थी। जब आग ने तेज रफ्तार पकड़ी तो ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया था। जब आग को नहीं बुझा सके तो वह ट्रक छोड़कर भाग निकले। उन्हें भागता देख भी वह भी अनहोनी की आशंका के चलते भाग निकला। इतने में ही तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटना शुरू हो गए। करीब एक घंटे तक ट्रक में आग लगती रही। पुलिस ने बताया ट्रक में करीब 400 सिलेंडर लदे थे।सूचना मिलते ही पुलिस ने मुरादाबाद
काशीपुर हाईवे वाहनों का आवागमन रोक दिया। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ब ठाकुरद्वारा सीओ राजेश कुमार और भोजपुर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह सहित डिलारी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।