Move to Jagran APP

Moradabad Smart City की रैंकिंग में ये पांच प्रोजेक्ट कर सकते हैं सुधार, जिन पर अभी तक शुरू नहीं हुआ काम

Moradabad Smart City स्मार्ट सिटी के तहत मुरादाबाद में पांच प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं। चौथे चरण में चयनित स्मार्ट सिटी के कामों की मियाद मार्च 2023 में पूरी होने जा रही है। जिसमें 36 में 24 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं।

By Tej Prakash SainiEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Sun, 13 Nov 2022 10:22 AM (IST)
Hero Image
Moradabad Smart City : स्मार्ट मीटरिंग से पानी की बर्बादी रोकने में मिलेगी सफलता
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Smart City : स्मार्ट सिटी के तहत मुरादाबाद में पांच प्रोजेक्ट  अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं। चौथे चरण में चयनित स्मार्ट सिटी के कामों की मियाद मार्च 2023 में पूरी होने जा रही है। जिसमें 36 में 24 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। लेकिन, पांच प्रोजेक्ट का कागजी काम पूरा होने के बाद धरातल पर अभी शुरू नहीं हुए हैं।

ये हैं प्रोजेक्ट

इनमें पेयजल आपूर्ति के लिए स्मार्ट मीटर, स्मार्ट रोड नेटवर्क, सिटी ब्रांडिंग, रेट्रोफिटिंग समेत पांच प्रोजेक्ट की देरी कहीं रैंकिंग प्रभावित नहीं कर दे। नगर निगम की रैंकिंग 46 पर चल रही है। अगर यह प्रोजेक्ट शुरू होते हैं तो रैंकिंग बेहतर हो सकती है।

किस प्रोजेक्ट पर कितना काम

स्मार्ट मीटरिंग : स्मार्ट मीटरिंग के तहत 1.58 लाख घरों में स्काडा के तहत स्मार्ट मीटर लगने हैं। 8.37 करोड़ रुपये की लागत से मीटर लगाए जाने हैं। इसका प्रेजेंटशन भी हो चुका है। लेकिन, अभी एक भी घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगा। इसके लगने से जल संरक्षण में स्मार्ट सिटी को काफी मदद मिलेगी। लोग पानी की बर्बादी करने से बचेंगे। जितना पानी खर्च करेंगे उसका बिजली की तरह बिल जाएगा। जिससे पानी का मोल समझ में आएगा।

स्मार्ट रोड नेटवर्क : स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम 130 करोड़ रुपये होना है। लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इस काम के शुरू नहीं होने के पीछे रेट्रोफिटिंग (फसाड़) प्रोजेक्ट में आ रही अड़चन है। 69.68 करोड़ रुपये से 2.50 किमी रेट्रोफिटिंग योजना के तहत दुकानों के सामने सुंदरीकरण का कार्य होना है। यह प्रोजेक्ट अतिक्रमण हटाने में व्यापारियों के विरोध के चलते लटका हुआ है। अतिक्रमण हटने से ही स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम भी शुरू होगा।

सिटी ब्रांडिंग : इस प्रोजेक्ट में कोई अड़चन नहीं है। लेकिन, इसको सबसे आखिर में शामिल किया गया। जिससे इसका टेंडर भी देरी से होने के कारण सिटी ब्रांडिंग का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। सिटी ब्रांडिंग का कार्य 2.26 करोड़ रुपये की लागत से होना है। इसमें दिल्ली रोड, कांठ रोड, रामपुर रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत द्वार बनाए जाने हैं। जिससे शहर में प्रवेश करते ही पता चले कि मुरादाबाद आ गया है। मुरादाबाद के पीतल उद्योग की कला कृतियां सिटी ब्रांडिंग के द्वार पर बनाई जाएंगी।

रेट्रोफिटिंग : इस योजना के तहत 69.68 करोड़ रुपये बुध बाजार, जीएमडी रोड पर दुकानों के आगे सुंदरीकरण किया जाना है। सभी दुकानों का रंग, द्वार एक जैसे होंगे। डिजिटल बोर्ड पर दुकानों का नाम, क्यू आर कोड, ग्राहकों के लिए पैदल पथ की सुविधा रहेगी। लेकिन, इसमें गतिरोध पैदा होने के कारण यह काम भी शुरू होने के बाद थम गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम की रैंकिंग में डेढ़ साल के भीतर निरंतर सुधार हुआ। 36 में 24 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। शेष पांच प्रोजेक्ट शुरू तो गए। लेकिन, इनमें गति धीमी होने पर कंपनियों को नोटिस भी दिया गया है। तय मियाद तक लगभग सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।