मुंह से झाग निकला… उल्टी हुई और फिर उड़ गए प्राण पखेरू, 3 दिन में 5 मौतों से पुलिस विभाग में खलबली
UP News- मुरादाबाद में तीन दिनों में पांच लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब पीने की आशंका जताई गई है। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू की और कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया। एसएसपी ने जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार किया लेकिन परिजनों ने कच्ची शराब पीने की पुष्टि की। मामले में कार्रवाई जारी है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। तीन दिनों में पांच की जान चली गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। जहरीली शराब पीने से पांचों मौत होने आशंका जताई गई, तब मामले ने तूल पकड़ा। पुलिस और प्रशासन के अफसर हरकत में आए।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने खुद जहरीली शराब के लिए बदनाम क्षेत्रों में फोर्स संग दबिश दी, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। कच्ची शराब की भट्टियां जरूर नष्ट कराई गईं। मझोला के मिलन विहार स्थित मीरपुर में चार मौतें हुईं, जबकि सिविल लाइंस के कांशीराम नगर स्थित ब्लाक ए वन में एक की मृत्यु हुई है। हालांकि, एसएसपी ने जहरीली शराब की मृत्यु की बात से इनकार किया है।
पति ने कच्ची शराब पी थी
मिलन विहार स्थित मीरपुर के रहने वाले 50 वर्षीय चंद्रपाल की पत्नी आशा बताती हैं कि रविवार की शाम को पति ने कच्ची शराब पी थी। अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। उनके दो लड़के राजीव अनिकेत व बेटियां पूजा, पिंकी और निशी हैं।मोहल्ले के ही किशनलाल के 30 वर्षीय विक्की नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी हैं। पत्नी पूजा ने बताया कि मंगलवार की रात पति की अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मृत्यु हो गई।
यहां के ही रहने वाले डोरीलाल के 48 वर्षीय बेटे सुंदर प्लंबर का काम करते थे। मंगलवार रात उनकी भी अचानक से तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। परिवार में पत्नी लक्ष्मी, राजेश, बंटी व शशि हैं।
मूलरूप से अमरोहा के रहने वाले महेश मीरपुर में ही किराये के मकान में रहते थे और चाऊमीन का ठेला लगाते थे। मंगलवार को उसकी भी अचानक से मृत्यु हो गई। परिजन उसका शव लेकर घर चले गए। सभी ने कच्ची शराब पी थी।
चारों परिवार से बात में ही पता चला कि पांचवीं मौत कांशीराम नगर के ब्लाक ए वन में संजू की हुई। संजू रात में सोये, फिर तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को एक-एक घर पर पहुंचकर मामलों की तस्दीक की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।टीमें एक-एक घरों पर गईं हैं। प्रथम दृष्टया जांच में जहरीली शराब पीने से मृत्यु की बात सामने नहीं आई है। अवैध शराब के काम में लिप्त आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है। लगातार कार्रवाई जारी है, जो आगे भी चलती रहेगी। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-सतपाल अंतिल, एसएसपी