Move to Jagran APP

Coronavirus : मुरादाबाद में क्वारंटाइन विदेशी जमाती मांग रहे हैदराबादी बिरयानी Moradabad News

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में क्वारंटाइन विदेशी जमातियों की फरमाइशों से स्वास्थ्य कर्मी परेशान होने लगे हैं। विदेशी खुद के पैसे भी खर्च करने को तैयार हैं।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 04 Apr 2020 09:10 AM (IST)
Coronavirus : मुरादाबाद में क्वारंटाइन विदेशी जमाती मांग रहे हैदराबादी बिरयानी Moradabad News
मुरादाबाद, जेएनएन। ठाकुरद्वारा में क्वारंटाइन विदेशी नागरिक हैदराबादी बिरयानी मांग रहे हैैं। इनमें सभी आठ लोग इंडोनेशिया के हैं। वे अपनी जेब से भी पैसा खर्च करने को तैयार हैैं। दाल रोटी खाना उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।

यह है पूरा मामला

तब्लीगी जमात से निकले 68 लोगों को मुरादाबाद में ट्रेस किया गया है। इनमें से आठ विदेशी नागरिकों समेत 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी की जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। इनमें कितनों में कोरोना सक्रिय मिलता है यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। ठाकुरद्वारा के 17 लोग यदि सूचनाओं को छुपाते नहीं तो स्थिति कुछ और होती। एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक 64 लोगों में से 27 पर इसलिए ही मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि इनमें 19 ऐसे लोग हैं जिन्होंने जानबूझकर सूचनाओं को प्रेषित नहीं किया। इतना ही नहीं, विदेश से आए जमातियों को पनाह दी और जब इस मामले का शोर मचा तब भी उन्होंने यह नहीं बताया कि जमात से आए लोग कहां है। मुरादाबाद के इन लोगों के अलावा एक व्यक्ति शेख मौलाना जुबैर गढ़ी मानावाला थाना अफजलगढ़ बिजनौर का रहने वाला है जबकि दूसरा बिहार का है, जिसका नाता मुरादाबाद से है। अन्य 37 लोग ऐसे रहे जो सामान्य तौर पर जमात में शामिल हुए। हालांकि सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। कुछ अन्य लोग भी जांच के दायरे में आ सकते हैैं।

सामूहिक नमाज अदा करते चार पकड़े

अमरोहा में लॉकडाउन के दौरान भी मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पांच साथी भाग निकले। यह मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर का है। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव की मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की जा रही है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। वहां मस्जिद में कुछ लोग सामूहिक रूप से अदा कर रहे थे। पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने चार लोगों को घेर कर पकड़ लिया, जबकि पांच लोग भाग निकले। इस दौरान मौके पर अन्य ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। पुलिस पकड़े गए आरोपितों को थाने ले आई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम महफूज, अफनान, साहब अली व आले नबी निवासी गांव सलारपुर बताए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपित जेल भेज दिए हैं तथा फरार लोगों की तलाश की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।