पेशी पर नहीं पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ,कोर्ट ने दी तारीख
एमपी-एमएलए कोर्ट में तीन मामलों में एक साथ होनी थी सुनवाई। शासन की ओर से तीनों केस वापस लेने की भेजी जा चुकी है अर्जी।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 08:40 AM (IST)
मुरादाबाद। भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के खिलाफ दर्ज तीन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी थी, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते वह कोर्ट में नहीं आए। एमपी-एमएलए कोर्ट के एडीजे द्वितीय पुनीत गुप्ता ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 सितंबर 2020 तय की है। वहीं इन तीनों मामलों में शासन की ओर से केस वापसी की भेजी गई सिफारिश में अपर शासकीय अधिवक्ता मुनीष भटनागर ने कोर्ट में अनापत्ति का पत्र दाखिल कर दिया है। लेकिन इन मुकदमों में अंतिम फैसला कोर्ट पर निर्भर है।
अपर शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व सांसद सर्वेश सिंह की तीन मामलों में पेशी होनी थी। जिसमें साल 2007 में उनके खिलाफ ठाकुरद्वारा थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। पहला मुकदमा राजकुमार जैन ने फर्जी प्रपत्र बनवा कर जमीन हड़प करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया था। दूसरा मुकदमा साल 2007 में तत्कालीन तहसीलदार राजीव उपाध्याय के द्वारा दर्ज कराया गया था। इसमें मोईद्दीनपुर गांव में चारागाह की 34 हेक्टेयर भूमि फर्जी प्रपत्रों से अपने नाम कराकर स्कूल बनवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं तीसरा मुकदमा बिना अनुमति जुलूस निकालने पर एसडीएम द्वारा साल 2007 में ही दर्ज कराया गया था। इन तीनों की मुकदमों में शासन के द्वारा केस वापसी की सिफारिश भेजी गई है। इस मामले में कोर्ट अनापत्ति दाखिल कर दी गई है। जिस पर अगली तारीख पर सुनवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।