Move to Jagran APP

साल भर से खड़ीं चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 15 अप्रैल से चलेंगी, एक्सप्रेस ट्रेन के किराए पर कर सकेंगे सफर

उत्तर रेलवे प्रशासन एक साल से बंद पड़ी चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 15 अप्रैल से चलाने की स्वीकृति दे दी है। रेल प्रशासन अब इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुट गया है। कोरोना के कारण पिछले साल से अधिकांश ट्रेनें बंद हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 05:02 PM (IST)
Hero Image
उत्तर रेलवे मुख्यालय ने 50 पैसेंजर ट्रेन चलाने का आदेश दिया है।
मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तर रेलवे प्रशासन एक साल से बंद पड़ी चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 15 अप्रैल से चलाने की स्वीकृति दे दी है। रेल प्रशासन अब इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुट गया है। कोरोना के कारण पिछले साल से अधिकांश ट्रेनें बंद हैं। लगातार ट्रेनें चलाने की मांग की जा रही है। दैनिक यात्रियों द्वारा पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों सभी मंडल रेल प्रशासन से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मांगा था। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद बुधवार शाम को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने 50 पैसेंजर ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल में चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन 15 अप्रैल से चलाने की स्वीकृति दी है। जिसमें मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू, सीतापुर-कानपुर पैसेंजर,सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर और गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर चलाया जाएगा। सभी पैसेंजर ट्रेन में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर पाएंगे, लेकिन किराया एक्सप्रेस का लिया जाएगा। यानी न्यूनतन किराया तीस रुपये होगा। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि फिलहाल पैसेंजर ट्रेन में एमएसटी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाया जाना प्रस्तावित है। जैसे जैसे आदेश मिलते जाएगा, वैसे वैसे ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मंडल में 130 ट्रेनें हैं, जिसमें 65 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।