मुरादाबाद जिले के लोगों को मिला 183 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार, होंगे ये कार्य
183.10 करोड रुपये लागत की 48 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इनमें 103.69 करोड़ लागत की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और 79.41 करोड़ लागत की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इससे शहर में कई अहम कार्य हो सकेंगे।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 12:19 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। सीएम योगी आदित्यननाथ ने 183.10 करोड रुपये लागत की 48 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 103.69 करोड़ लागत की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और 79.41 करोड़ लागत की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी की शादी से बड़ा और मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो सकता। जब मांगलिक कार्य होता है तो उपहार भी दिए जाते हैं। इसलिए इन योजनाओं के माध्यम से मुरादाबाद के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास उपहार के समान है। जिन 36 परियोजनाओं लोकार्पण किया गया उनमें महत्वपूर्ण लोकोशेड पुल, मंडलीय होमगार्ड्स प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण, क्राइम ब्रांच की स्थापना हेतु भवनों का निर्माण, अमृत योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में पेयजल गृह संयोजन कार्य, करीब एक दर्जन गांवों में पेयजल योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 158 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरीकलां में एमआरआइ मशीन की स्थापना, कान्हा गौशाला का निर्माण, वृहद गो-संरक्षण केन्द्र नाजरपुर मूढापाण्डे, पशु चिकित्सालय दलपतपुर, जटपुरा रहे। इसके अलावा सड़क निर्माण, गोदाम निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ, रोगी आश्रय स्थल भवन का निर्माण कार्य शामिल रहे। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 9वीं वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण, 23वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण, 24वी वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण, पुलिस लाइन मुरादाबाद में 200 पुरुष कर्मियों हेतु हाॅस्टल, इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लाकडी फाजलपुर (लालपुर हमीरपुर), छज्जू नगला, राजकीय महाविद्यालय कांठ, अंतर्गत काॅमन सर्विस सेन्टर डिलारी, और मूंढापांडे हवाई पट्टी के अवशेष परिधि मार्ग का नवनिर्माण कार्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी की 10 साल से ज्यादा पुरानी बसें अब नहीं जा पाएंगी दिल्ली, टोल प्लाजा पर लगा रहा ब्रेक
Assassination in Moradabad : युवती की हत्या में पुलिस को मिले अहम सुराग, बाइक पर आई नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।