Move to Jagran APP

मुरादाबाद में गोरक्षा वाह‍िनी के पदाधिकारी ने मीट व‍िक्रेता को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने द‍िए जांच के आदेश

एक मीट विक्रेता को गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर गोतस्कर बताते हुए उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 11:20 AM (IST)
Hero Image
गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी के द्वारा एक युवक को पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल।
मुरादाबाद, जेएनएन। एक मीट विक्रेता को गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर गोतस्कर बताते हुए उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी जिसे गोमांस बता रहे थे, वह भैंस का मीट निकला। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

कटघर के पीतलबस्ती नंद कालोनी निवासी मनोज सिंह गोरक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। बीते कुछ माह से वह स्वयं मीट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव में नरखेड़ा निवासी शाकिर को उन्होंने अपने साथियों के साथ पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने उस पर गोमांस की तस्करी का आरोप लगाते हुए डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि आरोपित गोमांस की तस्करी कर रहा था। जब इसे रोकना चाहा तो उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर भाग रहा था। पुलिस ने उनकी बातों को सच मानते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच गोरक्षा वाहिनी पदाधिकारी के द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिया है। बीते कुछ दिनों से गोरक्षा के पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार अवैध धन वसूली की भी शिकायतें की जा रहीं थीं।

जांच में निकला भैंस का मांस

गोरक्षा वाहिनी के जिन पदाधिकारियों के द्वारा शाकिर को गोमांस का तस्कर बताकर पिटाई की जा रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपित के पास से पकड़ा गया मीट भैंस का बताया गया है। कटघर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित शाकिर के पास से बरामद हुआ 50 किलो मीट भैंस का है। मुरादाबाद में बिना लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में मीट को नहीं ले जा सकते हैं। इसी कानून का उल्लंघन करने के मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपित की पिटाई किए जाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो संबंधित के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी के द्वारा एक व्यक्ति को पीटते हुए वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मुरादाबाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।