अब सांड के हमले से मौत होने पर भी सरकार करेगी मदद, आवेदन करने पर मिलेंगे चार लाख रुपये
Death in Bull Attack is Disaster नीलगाय और सांड के हमले से मौत होने को भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब आपदा मान लिया है। इसलिए अब इन दोनों जानवरों के हमले से मौत होने पर आपदा विभाग पीड़ित परिवार की चार लाख रुपये की मदद करेगा।
By Jagran NewsEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Sun, 13 Nov 2022 03:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Death in Bull Attack is Disaster : नीलगाय और सांड के हमले से मौत होने को भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब आपदा मान लिया है। इसलिए अब इन दोनों जानवरों के हमले से मौत होने पर आपदा विभाग पीड़ित परिवार की चार लाख रुपये की मदद करेगा। इसके लिए परिवार वालों को तहसील में आवेदन करना होगा।
यूपी सरकार 15 परिवारों की कर चुकी है मदद
आपदा कार्यालय, कलक्ट्रेट में भी आवेदन दिया जा सकता है। आवेदन करने के बाद लेखपाल पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट देंगे। इसके बाद सरकार से मुआवजा दिलाने की कार्रवाई पूरी होगी। इस साल आपदा के दौरान मौत होने पर सरकार पंद्रह पीड़ित परिवारों को मदद दे चुकी है।
शासन से 13 अक्टूबर को जारी हुई अधिसूचना
आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राजस्व अनुभाग-11 के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग की तरफ से 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई है। अधिसूचना के माध्यम से वनरोज (नीलगाय) और सांड से हमले से मृत्यु होने को भी आपदा माना गया है। इसलिए अब इस तरह की घटनाओं में मृत्यु होने वाले व्यक्ति के स्वजन को चार लाख रुपये सरकार आपदा राहत के रूप में देगी।सरकार की अधिसूचित आपदाएं
- बाढ़
- सूखा
- अग्निकांड
- ओलावृष्टि
- कोहरा और शीतलहर
- बादल फटना
- भूकंप
- चक्रवात
- भू-स्खलन
- कीट आक्रमण
- हिमस्खलन
यूपी सरकार की अधिसूचित आपदाएं
बेमौसम भारी वर्षा और अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आंधी-तूफान, लू-प्रकोप, नाव दुघर्टना, सर्पदंश, सीवर सफाई और गैस रिसाव, बोरवेल में गिरना, मानव वन्य जीव द्वन्द (जंगली जानवरों का हमला) डूबकर मृत्यु होना। एक महीना पहले इस सूची में नीलगाय और सांड के हमले से होने वाली मृत्यु को भी आपदा में शामिल कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इनके स्वजन को मिली सहायता
- मृतक का नाम ग्राम मृत्यु का कारण
- ज्ञानवती चिड़िया भवन आंधी-तूफान
- ईबाद गलशहीद अग्निकांड
- हुमेमा गलशहीद अग्निकांड
- जाकिर हुसैन चक्कर की मिलक डूबकर मृत्यु होना
- केशव दिवाकर गोविंद नगर डूबकर मृत्यु होना
- नन्हें लाकड़ी फाजलपुर डूबकर मौत होना
- नाफिया गलशहीद अग्निकांड
- कमर आरा गलशहीद अग्निकांड
- रामफूल सिरसा इनायतपुर डूबकर मृ्त्यु होना
- साबरी गांगन वाली मैनाठेर डूबकर मृत्यु होना
- किरन देवी शरीफ नगर सर्पदंश
- शमा परवीन गलशहीद अग्निकांड
- आदिल ग्राम ढाकी डूबकर मृत्यु होना
- निशा नवाबपुरा डूबकर मृत्यु होना
- प्रेमपाल आदिखेड़ा बेमौसम वर्षा