UP News: मंगनी होने के बाद ईको कार के लिए लड़केवालों ने किया ये काम, आइजी को जारी करना पड़ा सख्त आदेश
UP News क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता भुता थाना क्षेत्र के फैजनगर गांव के कफील अहमद के बेटे न्याज अहमद के साथ तय किया था। रिश्ता तय करते समय उसने मंगनी की रस्म में लड़के को 21786 रुपए का नेग देने के साथ सोने चांदी के जेवरात व कपड़े आदि दिए थे।
संवाद सहयोगी, नवाबगंज। क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता भुता थाना क्षेत्र के फैजनगर गांव के कफील अहमद के बेटे न्याज अहमद के साथ तय किया था। रिश्ता तय करते समय उसने मंगनी की रस्म में लड़के को 21,786 रुपए का नेग देने के साथ सोने चांदी के जेवरात व कपड़े आदि दिए थे। दोनों पक्षों की सहमति से शादी के लिए 24 अप्रैल वर्ष 2024 की तिथि तय की गई थी।
आरोप है कि 20 फरवरी को लड़के परिवार के कई लोग उसके घर आए और उससे दहेज में ईको कार की मांग करने लगे। आरोप है कि उन्होंने उनकी बेटी का गला दबाकर मारने की धमकी भी दी। मामले में घटना की प्राथमिकी आइजी के आदेश पर लड़की की मां की ओर से राशिद, वसीम, सोनू, शमा, लईक अहमद, कफील अहमद, मोबिया व फखरुद्दीन के विरुद्ध लिखाई है।
दहेज में कार और पांच लाख नहीं देने पर रिश्ता तोड़ा
मुरादाबाद : उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसका रिश्ता मूंढापांडे निवासी ऋषभ के साथ तय हुआ था। सात सितंबर 2022 रस्म के दौरान स्वजन ने 81 हजार रुपये नकदी और सोने की अंगूठी व अन्य सामान दिया। आरोप है कि रिश्ता होने के कुछ समय बाद से मंगेतर ऋषभ, उसकी मां पूनम देवी, पिता हरिओम, चाची मुक्ता देवी, चाचा नरेश, भाई सागर और बहनें सिरमन व सुरभि ने कार और पांच लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी।पिता ने आरोपितों के कहने पर उनका मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये भी नवंबर में दे दिए थे। लेकिन, मंगेतर और उसके स्वजन और दहेज की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे शैलेंद्र कुमार ने बताया कि काशीपुर निवासी युवती की तहरीर पर उसके मंगेतर समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।