Move to Jagran APP

UP Panchayat Chunav 2021 : मतदाताओं को रिझाने के लिए नोट और शराब का सहारा लेने वाले नेताजी जानिये अमरोहा में क्या बांट रहे

UP Panchayat Chunav 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई शराब का सहारा ले रहे हैं। अमरोहा में कोतवाली पुलिस ने रविवार को प्रधान पद के दावेदार द्वारा मतदाताओं में बांटने के लिए लाए गए एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किए।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:03 PM (IST)
Hero Image
मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटे जा रहे गुलाब जामुन, प्रधान पद के दावेदार के साले को पुलिस ने पकड़ा।
मुरादाबाद, जेएनएन।UP Panchayat Chunav 2021 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई, शराब का सहारा ले रहे हैं। अमरोहा में कोतवाली पुलिस ने रविवार को प्रधान पद के दावेदार द्वारा मतदाताओं में बांटने के लिए लाए गए एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किए। मौके पर दावेदार का साला पकड़ा गया। ब्लाक गंगेश्वरी की ग्राम पंचायत रूखालू में प्रधान पद के लिए चंद्रसेन दावेदार है।

मतदाताओं में बांटने के लिए एक-एक किलो गुलाब जामुन की थैली मंगाई गईं। पुलिस ने सूचना पर चंद्रसेन के मकान से गुलाब जामुन की थैलियां बरामद कीं। मौके से दावेदार के साले सोहनवीर निवासी पौरारा थाना रहरा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि, दावेदार चंद्रसेन फरार हो गया। पुलिस की कार्रवाई से वहां खलबली मच गई, मौके पर जिनके हाथ में गुलाब जामुन की थैली थी, वे वहीं छोड़कर लोग भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मतदाताओं को रिझाने के लिए गुलाब जामुन बांटने की सूचना पर रूखालू में प्रधान पद के दावेदार के मकान पर छापा मारा गया था। वहां से करीब एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किए हैं। एक-एक किलो की सौ थैली मिली हैं। सोहनवीर व चंद्रसेन के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। सोहनवीर को मौके से गिरफ्तार किया गया था। बाद में थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।