Har Ghar Tiranga Abhiyan : डाकघरों में मिलेगा 25 रुपये का बड़ा तिरंगा, गांवों में डाकिया भी उपलब्ध कराएगा झंडा
Har Ghar Tiranga Abhiyan स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में डाकघर भी शामिल हो गया है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाकघर में 25 रुपये का बड़ा तिरंगा झंडा मिलेगा।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 12:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Har ghar Tiranga Abhiyan : स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में डाकघर भी शामिल हो गया है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाकघर में 25 रुपये का बड़ा तिरंगा झंडा मिलेगा।
गांव में तो डाकिया भी घर पर जाकर झंडा उपलब्ध कराएगा। मुरादाबाद डाक मंडल के चार जिले को प्रथम चरण में 16 सौ तिरंगा झंडा उपलब्ध कराए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है।
सरकार ने कागज का प्लास्टिक के झंडा के बजाय कपड़े के झंडे उपलब्ध कराने की योजना बनायी है। इसलिए तिरंगा झंडा बनाने की जिम्मेदारी कपड़ा मंत्रालय को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंत्रालय के गुजरात के कपड़ा मिल में झंडा तैयार कराए हैं। ध्वज का साइज तीन फीट गुणा दो फीट है और इसमें कहीं भी जोड़ नहीं है।
सरकार ने गांव के घर-घर तक झंडा पहुंचने की जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी है। प्रथम चरण में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व सम्भल जिले के डाकघर को चार-चार सौ झंडे उपलब्ध कराए हैं। आगामी दो से तीन दिन में दूसरे चरण के लिए बड़ी संख्या में ध्वज उपलब्ध कराए जाएंगे।
सभी डाक के काउंटर पर झंडा उपलब्ध है। शहर के लोगों को डाकघर में आकर लेना होगा, जबकि गांव में डाक वितरण करने वाले डाकिया के पास भी झंडा होगा। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि आम जनता को कम कीमत पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी डाकघरों के काउंटर पर तिरंगा झंडा उपलब्ध हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर झंडा फहराने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।