Haridwar Kumbh Mela 2021 : शाही स्नान के लिए जाने और लौटने वाले यात्रियों की भीड़ रही कम
कोरोना संक्रमण के कारण तीसरे प्रमुख शाही स्नान पर ट्रेनों से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही। नियमित ट्रेनें खाली गई है। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश पूरी टीम के साथ हरिद्वार में डंटे रहे।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 15 Apr 2021 03:32 PM (IST)
मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण तीसरे प्रमुख शाही स्नान पर ट्रेनों से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही। नियमित ट्रेनें खाली गईं हैं। जबकि ट्रेनों से आने व जाने वाले यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश पूरी टीम के साथ हरिद्वार में डंटे रहे।
कुंभ मेला में आने वालों को कोरोना का डर पहली बार दिखायी दिया। तीसरे प्रमुख शाही स्नान होने के बाद ट्रेन से 7750 श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और ट्रेन द्वारा 4788 श्रद्धालु लौटे। नियमित चलने वाली ट्रेनों में बर्थ खाली रही। इस लिए रेलवे को कोई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन नहीं चलानी पड़ी। मुख्यालय के अधिकांश रेलवे अधिकारी हरिद्वार पहुंचे हुए थे, इसलिए हरिद्वार में आंबेडकर जंयती मनाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।