मुरादाबाद के जिला अस्पताल में अब नहीं हो पाएगा सिर का सीटी स्कैन, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Moradabad District Hospital रेडियोलाजिस्ट का स्थानांतरण होने की वजह से अब जिला अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है। इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों के सिर का भी सीटी स्कैन नहीं हो पाएगा। इससे मरीजों को दुश्वारी का सामना करना पड़ेगा।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 11:38 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad District Hospital : रेडियोलाजिस्ट का स्थानांतरण होने की वजह से अब जिला अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है। इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों के सिर का भी सीटी स्कैन नहीं हो पाएगा। इससे मरीजों को दुश्वारी का सामना करना पड़ेगा। सरकारी फीस पांच सौ रुपये और प्राइवेट में यही सीटी स्कैन 2500 रुपये में हो रहा है। इससे मरीजों को परेशानी होगी।
शासन की ओर से हुए स्थानांतरण का असर मरीजों के ऊपर पड़ेगा। जिला अस्पताल में अब सीटी स्कैन की भी परेशानी शुरू हो गई है। जिला संयुक्त अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट का स्थानांतरण होने से अब सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों को दुश्वारी का सामना करना पड़ेगा। सिर के सीटी स्कैन नहीं होने से मरीजों को प्राइवेट में कराना पड़ेगा।इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनाई है। इससे शहर के साथ ही आसपास के मरीजों को दुश्वारी का सामना करना पड़ेगा। जिला अस्पताल में प्रतिदिन आठ से 10 मरीज सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं। रेडियोलाजिस्ट डा. निर्मल ओझा का स्थानांतरण बरेली के लिए हो गया है।
क्या कहते हैं जिम्मेदारः मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि मंडलीय संयुक्त चिकित्सालय में सीटी स्कैन समेत एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की परेशानी को दूर करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। रेडियोलाजिस्ट के आने तक दुश्वारी तो होगी।मुरादाबाद जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट के नहीं होने से दिक्कत हो रही है। हालांकि हमारे यहां तकनीशियन सीटी स्कैन कर सकते हैं। लेकिन, रेडियोलाजिस्ट के आने के बाद ही इस सुविधा का लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय को जानकारी दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।