Move to Jagran APP

यूपी में और कितने दिन होगी बारिश? घिरकर आया मानसून, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

ठंडी हवा ने गर्मी से राहत दी लोग अब कई पहले तक पड़ रही चिलचिलाती धूप को भूल गए हैं। हर ओर से मानसून घिर गया है। अगले पांच दिन झमाझम वर्षा होने की संभावना है। तीन जुलाई तक सरकार की अधिकृत वेबसाइट आइएमडी पर जोरदार वर्षा का पूर्वानुमान दिखा रहा है। शनिवार को दिन भर घने बादल छाए और बादल गरजे।

By Tej Prakash Saini Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 30 Jun 2024 12:50 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 12:50 PM (IST)
घिरकर आया मानसून, पांच दिन तेज वर्षा की संभावना। जागरण

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हर ओर से मानसून घिर गया है। अगले पांच दिन झमाझम वर्षा होने की संभावना है। तीन जुलाई तक सरकार की अधिकृत वेबसाइट आइएमडी पर जोरदार वर्षा का पूर्वानुमान दिखा रहा है। शनिवार को दिन भर घने बादल छाए और बादल गरजे। ठंडी हवा ने गर्मी से राहत दी लोग अब कई पहले तक पड़ रही चिलचिलाती धूप को भूल गए हैं और दिन भर मौसम खुशगवार होने से अपने कामकाज भी दिन में निपटा रहे हैं।

सड़कों पर अब पूरे दिन आवाजाही खूब बढ़ गई है। दोपहर में एक बार फुहार आई लेकिन, कुछ ही देर में बंद हो गई। सुबह दिल्ली रोड पर वर्षा हुई। उधर से शहर के दूसरे हिस्से में लोग आए तो चौंक गए। बोले कि इधर तो वर्षा नहीं हुई लेकिन, दिल्ली रोड पर हो रही है। हालांकि वहां भी कुछ ही देर होने के बाद रुक गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। कांठ रोड, रामपुर रोड, संभल रोड समेत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बादल छाए रहे।

ये भी पढ़ें -  500 रुपये में बन गया सीओ का फर्जी आधार कार्ड, बस 15 मिनट में किया तैयार; यूपी में हो रहा फर्जीवाड़ा

पूरे दिन काली घटाएं उठती रहीं। मानसून अब पूरी तरह छा जाने के बाद किसानों में खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है। धान की रोपाई के लिए खेत तैयार हो रहे हैं वहीं जिन्होंने धान की पौध तैयार कर ली थी, उन्होंने धान की रोपाई भी शुरू कर दी है। इस बार तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जिससे बदन झुलसाने वाली गर्मी से लोग बहुत परेशान रहे। इस बार सामान्य से दस प्रतिशत वर्षा अधिक का अनुमान मौसम विशेषज्ञ बता रहे हैं।

मानसून पूरी तरह घिर गया है। अगले पांच दिन बादलों की गरज के साथ तेज वर्षा की संभावना है। इस बार पिछले साल की अपेक्षा सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान है। - प्रो. आरके सिंह, मौसम विशेषज्ञ, गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंत नगर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.