Moradabad वर्ष 2023 तक कैसे बनेगा Smart City, कई योजनाओं पर अभी तक शुरू नहीं हो सका काम
Moradabad Smart City News स्मार्ट सिटी के कामों की रफ्तार अभी तेज नहीं हो पाई है। छह महीने पहले सात प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद धरातल पर दिखाई देने वाले कामों की सुस्त रफ्तार बनी हुई है। जबकि अभी कई प्रोजेक्ट शुरू भी नहीं हो पाए हैं।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 04:55 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Master Plan 2031 : स्मार्ट सिटी के कामों की रफ्तार अभी तेज नहीं हो पाई है। छह महीने पहले सात प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद धरातल पर दिखाई देने वाले कामों की सुस्त रफ्तार बनी हुई है। जबकि अभी कई प्रोजेक्ट शुरू भी नहीं हो पाए हैं। स्काडा के तहत शहर की स्ट्रीट लाइट के 45000 बिंदु एक साथ जलेंगे और बुझेंगे। इसमें 525 किमी में अभी 100 किमी ही तार डालने का कार्य पूरा हुआ है।
जून 2023 तक इतनी सुस्त रफ्तार में काम कैसे पूरे हो पाएंगे। स्मार्ट मीटर से पानी की आपूर्ति का बिल जारी होगा। घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम भी अभी शुरू नहीं हो सका है। यह काम अक्टूबर तक पूरे होने हैं। रेट्रोफिटिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो पुराने शहर में 69.68 करोड़ रुपये से होने वाले रेट्रोफिटिंग का काम भी शुरू नहीं हो सका है। इसमें पुराने शहर में डक्ट बनाई जाएगी, जिसमें बिजली, टेलीफोन डक्ट में जाएंगे तो बार-बार सड़क खोदाई की समस्या कम होगी।
बिजली विभाग व राजकीय निर्माण निगम को मिलकर बिजली के तारों को लेकर डिजाइन तैयार करनी हैं। लेकिन, यह अभी फाइनल नहीं हो पाया है। तार हटने के बाद कनेक्शन के लिए जगह-जगह जंक्शन प्वाइंट बनाए जाएंगे। इन जंक्शन प्वाइंट से ही कनेक्शन होने से बिजली के तारों का जाल कम होने से लोगों को राहत मिलेगी। कुल 37 प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी शामिल हैं। इसमें सात प्रोजेक्ट पूरे हुए करीब छह महीने बीत चुके हैं। इसके बाद अभी कोई प्रोजेक्ट कम्प्लीट नहीं हुआ है।
स्मार्ट रोड नेटवर्क का अतिक्रमण छोड़कर अस्थायी पर जोरः स्मार्ट रोड नेटवर्क में अभी अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। लेकिन, नगर निगम ने इस महत्वपूर्ण परियोजना में आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने की बजाए अस्थायी को हटाने पर जोर है। जबकि यह अस्थायी अतिक्रमण हटाने के कुछ देर बाद फिर हो रहा है। रेट्रोफिटिंग में दुकानों के सामने एक जैसे द्वार बनाने, उन पर दुकानों का जीएसटी नंबर लिखने और ग्राहकों के लिए लेन बनाने का कार्य भी शामिल है। इसमें कुछ दुकानों के सामने जमीन में पिलर का बेस तैयार करके छोड़ दिया है।
इन प्रोजेक्ट का अभी नहीं हुआ काम
-सोनकपुर स्टेडियम में बैडमिंटन हाल का विस्तार व तीन मंजिला भवन।-शहर में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम।-स्मार्ट मीटरिंग आफ वाटर प्लांट।-पुराने शहर में रेट्रोफिटिंग का कार्य।-स्ट्रीट वेंडर के लिए सोलर लाइटेन।-सिटी ब्रांडिंग-स्मार्ट रोड नेटवर्कक्या कहते हैं अधिकारीः स्मार्ट सिटी प्रभारी टीएन मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत अधिकांश प्राेजेक्ट पर काम चल रहा है। कुछ कार्य फाइनल स्टेज में हैं। कुछ दिनों में कई प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। रेट्रोफिटिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजली विभाग व राजकीय निर्माण निगम डिजाइन तैयार कर रहे हैं। शीघ्र ही बिजली के तारों को सुनियोजित करने कार्य शुरू हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।