इमाम ने जनाज़े की नमाज़ पढ़ाने से कर दिया इनकार, कहा- तुम्हारे पूरे परिवार ने भाजपा को वोट दिया था
Moradabad News मामला मुरादाबाद के कुंदरकी का है यहां एक इमाम ने किसी शख्स के घर में इंतकाल होने पर नमाज ए जनाजा पढ़ाने से इनकार कर दिया। इमाम ने तर्क दिया कि लोकसभा चुनाव में तुम्हारे परिवारे ने भाजपा को वोट दिया था। इसलिए नमाज ए जनाजा नहीं पढ़ाई जाएगी। इसके बाद पीड़ित ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी के अलीदाद खान की इसी वर्ष 23 जुलाई को मृत्यु होने पर इमाम ने उनके लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के काऱण नमाज प़ढ़ाने से इन्कार कर दिया। अन्य लोग भी उनके घर नहीं आए। तीजा और दसवें में भी कोई नहीं आया। लिहाजा अलीदाद खान के बेटे दिलनवाज खान ने इमाम राशिद हुसैन और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असलम समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इमाम ने नमाज ए जनाजा पढ़ाने से किया इनकार
दिलनवाद खान का कहना है कि इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से यह कहकर मना कर दिया कि तुम्हारा पूरा परिवार भाजपा को वोट देता है। इसलिए कोई नहीं आएगा। दूसरे गांव से अपने साले को बुलाकर जनाजे की नमाज पढ़वाकर सुपुर्दे खाक किया। इसके बाद भी किसी के नहीं आने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : Nazul Bhoomi Bill : अखिलेश का बयान, कहा- घर उजाड़कर भाजपावालों को क्या मिलेगा? बोले; BJP जनता को बेघर कर देगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।