यूपी के इस जिले में अतिक्रमण पर नहीं खेत में चला बुलडोजर, वजह जानकर अफसरों ने भी पकड़ लिया माथा- पता चली यह सच्चाई
विगत थाना दिवस में एसडीएम प्रीति सिंह के समक्ष सुंदर नगर भूतखेड़ा निवासी पूरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि ग्राम पसियापुरा पदार्थ होकर चाउपुरा जाने वाली खलिया में ग्राम सुंदर नगर निवासी अजय पाल व अन्य किसानों ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है और वहां गन्ने की फसल बो दी है। इसके कारण पानी की निकासी रुक गई है।
संस, जागरण.ठाकुरद्वारा: राजस्व रिकार्ड में खलिया के नाम से दर्ज सरकारी भूमि पर किसानों ने कब्जा कर गन्ना बो दिया। इसकी वजह से नदी के पानी की निकासी बंद हो गई। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाइश की और गन्ने को बुलडोजर से नष्ट करवाकर कब्जा मुक्त करा दिया।
विगत थाना दिवस में एसडीएम प्रीति सिंह के समक्ष सुंदर नगर भूतखेड़ा निवासी पूरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि ग्राम पसियापुरा पदार्थ होकर चाउपुरा जाने वाली खलिया में ग्राम सुंदर नगर निवासी अजय पाल व अन्य किसानों ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है और वहां गन्ने की फसल बो दी है। इसके कारण पानी की निकासी रुक गई है।
एसडीएम ने तुरंत भेजी पैमाइश टीम
एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने कानूनगो अमर पाल, लेखपाल रीना, मनोज कुमार, युनूस, आनंद और मुनेश कुमार की संयुक्त टीम बनाकर पैमाइश के लिए भेजा। लेखपालों की टीम ने शुक्रवार को पैमाइश की तो खलिया की भूमि पर तीन किसानों का कब्जा मिला। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने बुलडोजर और टैक्टर की मदद से फसल को नष्ट कर खलिया को कब्जा मुक्त करवा दिया है।किसानों ने गंगा एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम
बिसौली : वजीरगंज के धीमरपुरा गांव में शुक्रवार को किसानों के सब्र का बांध आखिर टूट गया। सर्विस रोड न बनने से नाराज किसानों ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। बीच एक्सप्रेस वे पर बैठे किसानों ने सर्विस रोड बनवाने की मांग की। करीब दो घंटे चले जाम के बाद किसान डीएम से मिलवाकर समस्या निस्तारित करने के आश्वासन पर मान गए। जाम खोल दिया। धीमरपुरा और भटानी ग्राम के समीप से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस गुजर रहा है। शुक्रवार को 11 बजे निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर धिमरपुरा गांव के ग्रामीणों ने रास्ता बंद होने एवं गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड नहीं बनने पर जाम लगा दिया।
टक्कर मारकर कार नाले में गिरी, पांच लोग घायल
ग्राम बिजारखाता में शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे स्वार-बाजपुर मार्ग पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे नाला में गिर गई। हादसे में केमरी निवासी बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।कार सवार चालक मुहम्मद आसिफ निवासी चक स्वार, शौकीन जहां, गुलफ्शां, अंजुम घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अभी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। घटना की सूचना मिलने पर घायलों के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : Bulldozer Justice : अब यूपी के इस जिले में फिर गरजा बुलडोजर, अफसरों को देख दुकानदार निकाल लाए हथौड़े और फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।