Indian Railway Health ATM News : मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशनों पर पांच मिनट में होगी डायबिटीज, ब्लडप्रेशर सहित अन्य जांच, खोले जाएंगे हेल्थ एटीएम
Moradabad Railway Division Health ATM News ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही शुगर ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच की सुविधा मिलेगी। प्लेटफार्म पर कुछ ही मिनट में जांच हो जाएगी। रेल प्रशासन 12 छोटे स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम सेवा शुरू करने जा रहा है।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Fri, 11 Jun 2021 05:20 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Railway Division Health ATM News : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच की सुविधा मिलेगी। प्लेटफार्म पर कुछ ही मिनट में जांच हो जाएगी। मंडल रेल प्रशासन 12 छोटे स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एटीएम लगाने वाले इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगे हैं।
ट्रेनों में सफर करने वाले वैसे यात्री जो शुगर, बीपी जैसे बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें समय-समय पर खून आदि की जांच करानी होती है। कई बार ट्रेन में सफर करने वाले या प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों का बीपी कम या अधिक हो जाता है, उसके जांच कराने के लिए परेशानी होती है।रेल प्रशासन ने देश भर के प्रमुख स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाए हैं। मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून में हेल्थ एटीएम की सुविधा है। अभी मंडल के ए श्रेणी के स्टेशनों पर यह सुविधा नहीं हैं। मंडल रेल प्रशासन चार स्टेशनों के अलावा 12 स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने की व्यवस्था करने जा रहा है।
जिसमें रामपुर, बरेली, चन्दौसी, अमरोहा, हापुड़, नजीबाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, लक्सर, रुड़की, सीतापुर स्टेशन शामिल है। यहां प्राइवेट कंपनी को हेल्थ एटीएम लगाएंगी। कुछ मिनट में यहां बीपी, शुगर व अन्य प्रकार की खून की जांच पचास रुपये लेकर सौ रुपये तक फीस रहेगी।जांच रिपोर्ट दो से पांच मिनट में यात्रियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मंडल के 12 स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम खोलना प्रस्तावित है। हेल्थ एटीएम लगाने वाली इच्छुक कंपनी या व्यक्तियों के लिए शीघ्र आवेदन मांगे जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।