Move to Jagran APP

Indian Railways : दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, यात्रियों को मिलेगी राहत

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बुधवार को पुरस्कार दिया है। इसके अलावा दिल्ली रेल मंडल में तैनात शताब्दी एक्सप्रेस के चालक व सहायक चालक को भी पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 05:38 AM (IST)
Hero Image
दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, यात्रियों को मिलेगी राहत।

मुरादाबाद। रेलवे बोर्ड ने होली की भीड़ को घर तक पहुंचने के लिए दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसमें नंगल डैम से कोलकता एक्सप्रेस 20 व 27 मार्च को, कोलकाता से नंगल डैम एक्सप्रेस 22 व 29 मार्च को, आनंद विहार, कामाख्या एक्सप्रेस शुक्रवार और कामाख्या से आनंद विहार एक्सप्रेस 23 माच को चलेंगी। यह ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के अलावा बरेली, हापुड़, चन्दौसी व सीतापुर में रुकेगी।

शताब्दी के गार्ड को जीएम पुरस्कार

नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के बोगी में लगे आग को बुझाने व अन्य बोगी को बचाने का प्रयास करने को लेकर देहरादून के गार्ड डीएस राव को उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने पुरस्कार दिया है। इसके अलावा दिल्ली रेल मंडल में तैनात शताब्दी एक्सप्रेस के चालक व सहायक चालक को भी पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।