Indian Railways : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलेंगी, यहां देखें सूची
Railway Long Distance Train Operation Passenger Facility रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने फिर से 46 ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 09:04 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। Railway Long Distance Train Operation Passenger Facility : रेल प्रशासन ने कोरोन संक्रमण के कारण बंद पड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। एक दिन में दो-दो बार लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने के आदेश जारी किए हैं। रेल प्रशासन ने सात ट्रेनों को चलाने के आदेश जारी किए हैं। रात नौ बजे उत्तर रेलवे में 39 ट्रेनों की सूची जारी की है। 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद से चलनी शुरू हो जाएंगी।
रेलवे की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। माल ढुलाई बढ़ने के बाद भी घाटा कम नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सभी ट्रेनों को नहीं चलाया जाता है, तब तक रेलवे के घाटे को कम नहीं किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी मंडल रेल प्रशासन से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मांगा। अब उसी प्रस्ताव को आधार बनाकर ट्रेन चलाने के आदेश जारी करने शुरू कर दिए हैं। सभी ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए चलाई जाएंगी। घोषणा के दूसरे दिन ही घोषित ट्रेनों में आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे यात्री आरक्षण टिकट ले सकें और टिकट की बिक्री से रेलवे की आय में वृद्धि भी हो। मुरादाबाद रेल मंडल से सात ट्रेनें गुजरेंगी। इसमें सहारसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, कांठगोदाम जम्मूतवी गरीब रथ, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर गरीब रथ, कानपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अंबाला-मुजफ्फरपुर हरिहर नाथ एक्सप्रेस, अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस और अहमदाबाद-सुल्तानपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसकी पुष्टि एसीएम नरेश सिंह ने की है। बता दें कि ट्रेनों को चलाने के संबंध में लगातार यात्रियों की ओर से मांग की जा रही है। रेलवे मंत्री समेत अन्य को लगातार टवीट किए जा रहे हैं। हालांकि अब रेलवे लगातार एक के बाद एक ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है। इससे न केवल रेलवे यात्रियों की आय बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें :-
Moradabad Today Horoscope : धनु राशि के लोगों को प्रत्येक क्षेत्र में मिलेगी निराशा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- बंगाल में कांग्रेस का लेफ्ट से गठबंधन बेमेल, चक्रव्यूह में फंसी ममता का दें साथ
मुरादाबाद के नवाबपुरा में कोरोना का नाम सुनते ही सहम जाते हैं लोग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई थी मौत
सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 12 अप्रैल को तय होंगे आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।