Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways : कोरोना संक्रमण के कारण फ्री यात्रा पास का लाभ न लेने वाले रेल कर्मियों को म‍िलेगी नकद राश‍ि

फ्री यात्रा पास लेने के बाद भी ट्रेन में सफर नहीं करने वाले रेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। कुछ कर्मियों ने कोरोना संक्रमण के कारण फ्री यात्रा पास नहीं लिया काफी रेल कर्मियों ने फ्री यात्रा पास लेने के बाद भी ट्रेन में सफर नहीं किया।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 06:50 AM (IST)
Hero Image
रेल कर्मियों को एक साल का फ्री यात्रा पास नहीं लेना होगा।

मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। कोरोना संक्रमण के कारण फ्री यात्रा पास लेने के बाद भी ट्रेन में सफर नहीं करने वाले रेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे रेल कर्मियों को फ्री यात्रा पास के बदले रेलवे नकद राशि देने की व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि प्रत्येक रेल कर्मियों को न्यूनतम तीस हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

कोरोना संक्रमण फैलने के कारण 22 मार्च 2020 से लॉकडाउन शुरू हो गया था और 30 मई 2020 तक लॉकडाउन रहा। इसके बाद काफी कम संख्या में ट्रेनों का संचालन किया गया। धीरे-धीरे कुछ ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई, अभी सभी ट्रेनें नहीं चल रहीं हैं। इसके कारण रेल कर्मी वित्तीय वर्ष 2019-20 का सभी फ्री यात्रा पास नहीं ले पाए थे। ट्रेड यूनियन की मांग पर रेलवे ने 31 मार्च 2020 तक फ्री यात्रा पास की मान्यता 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी थी। बता दें कि प्रत्येक रेलवे कर्मियों को एक वित्तीय वर्ष में परिवार समेत तीन और अधिकारियों को छह फ्री यात्रा करने का पास दिया जाता है। फ्री यात्रा करने की सुविधा रेल कर्मचारी, पत्नी व बच्चों को म‍िलती है। कुछ कर्मियों ने कोरोना संक्रमण के कारण फ्री यात्रा पास नहीं लिया, काफी रेल कर्मियों ने फ्री यात्रा पास लेने के बाद भी ट्रेन में सफर नहीं किया। रेलवे बोर्ड ने ऐसे रेल कर्मियों को नकद रुपये देने का आदेश द‍िया है। मुरादाबाद रेल मंडल में 16 हजार रेल कर्मचारी हैं, जिसमें आठ हजार कर्मचारियों व उसके परिवार वालों ने पूरे वित्तीय वर्ष में फ्री यात्रा पास पर ट्रेन में सफर नहीं किया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (वेलफेयर) वन वी मुरलीधरन ने 17 मार्च 2021 को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में फ्री यात्रा पास नहीं लिया है या फ्री यात्रा पास लेने के बाद भी ट्रेन में सफर नहीं किया है, वैसे कर्मचारी अपने सभी फ्री यात्रा पास रेल प्रशासन को वापस कर दे, उसके इसके बदले रेलवे द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार रेल कर्मियों को नगद राशि का भुगतान करेगा। माना जा रहा है कि प्रत्येक कर्मियों को 30 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि बोर्ड का पत्र मिलते ही रेल कर्मियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।