Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways : मालगाड़‍ियों पर पड़ रहा कोरोना संक्रमण का असर, कई उत्पादों की नहीं हो रही ढुलाई

कोरोना संक्रमण का असर मुरादाबाद से गुजरने वाली मालगाड़‍ियों पर द‍िखाई देने लगा है। पिछले साल से इस बार कम मालगाड़ी चल रही है। इस बार कई उत्पादों की ढुलाई तक बंद हो गई है। पिछले साल कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया गया था।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 15 May 2021 03:32 PM (IST)
Hero Image
बिजली घर को आपूर्ति के लिए सबसे अधिक कोयला भेजा जा रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का असर मुरादाबाद से गुजरने वाली मालगाड़‍ियों पर द‍िखाई देने लगा है। पिछले साल से इस बार कम मालगाड़ी चल रही है। इस बार कई उत्पादों की ढुलाई तक बंद हो गई है। पिछले साल कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया गया था, लेकिन मालगाड़ी से माल की ढुलाई काफी बढ़ गई थी।

पिछले साल झारखंड व पूर्वोत्तर राज्यों का कोयला पंजाब की ओर भेजा जा रहा था। लॉकडाउन में पंजाब के विभिन्न कोने के लिए खाद्यान्न भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड से देश के विभिन्न कोने से मालगाड़ी द्वारा दवाएं भेजी जा रहीं थीं। चीनी, सीमेंट, खाद्य, वाहन, अन्य उत्पाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जा रहे थे। इससे पिढले साल मुरादाबाद मंडल से औसत दो सौ मालगाड़‍ियां प्रतिदिन गुजरती थीं। इसके कारण पैसेंजर ट्रेन के चालक व गार्ड से भी मालगाड़ी चलवाई जा रही थी। इस बार मालगाड़ी के संचालन पर कोरोना का असर दिखायी देना शुरू हो गया है। मंडल से विदेश माल भेजने के लिए कंटेनर मालगड़ी की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन अन्य स्थान से चलने वाली मालगाड़‍ियों के संचालन में कमी आई है। बरसात शुरू होने के पहले बिजली घरों तक कोयला पहुंचाया जाना है,  इसलिए झारखंड व पूर्वोत्तर राज्यों से कोयला लेकर मालगाड़ी पंजाब की ओर जा रही है। मई में मालगाडी से खाद्यान्न की ढुलाई में कमी आयी है। लॉकडाउन लगने के बाद मालगाड़ी द्वारा खाद की ढुलाई नहीं की गई है। चीनी की ढुलाई में काफी कमी आयी है। कई अन्य उत्पाद की ढुलाई मालगाड़ी से नहीं की जा रही है। इसके कारण मुरादाबाद से औसत प्रतिदन 110 मालगाड़ी गुजर रही है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि पिछले साल से इस बार मुरादाबाद से कम मालगाड़ी गुजर रही है।

यह विडियो भी देखें