Move to Jagran APP

Indian Railways : उज्जैनी एक्सप्रेस के इंजन की बिजली से रोशन होंगे कोच, डीजल पर होने वाले खर्च की होगी बचत

Railway diesel engine expense reduction scheme रेलवे ने डीजल खर्च पर नियंत्रण करने की योजना तैयार की है। इसक तहत एक ही बिजली से ट्रेन चलाने और ट्रेन के सभी कोच में बिजली आपूर्ति करने की रणनीति बनाई गई है। उज्जैनी एक्सप्रेस में ऐसी ही व्‍यवस्‍था होने जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 05:14 PM (IST)
Hero Image
उज्जैनी एक्सप्रेस में इसी तरह की व्यवस्था करने जा रहा है।
मुरादाबाद, जेएनएन। Railway diesel engine expense reduction scheme : खर्च कम करने के लिए रेलवे डीजल खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है। एक ही बिजली से ट्रेन चलाने और ट्रेन के सभी कोच में बिजली आपूर्ति करने की तैयारी है। मंडल रेल प्रशासन देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस में इसी तरह की व्यवस्था करने जा रहा है।

रेलवे खर्च में कटौती के ल‍िए काफी समय से प्रयास कर रहा है। पुराने कोच के स्थान पर आधुनिक सुविधा वाले कोच लगाए जा रहे हैं। इसके ल‍िए कोच को बिजली देने के लिए बैट्री सिस्टम को हटाकर आगे और पीछे जनरेटर के एक एक कोच लगाए गए हैं। रेलवे को जनरेटर चलाने के लिए काफी बढ़ी राशि खर्च करनी पड़ती है। दूसरी ओर यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दो जनरेटर को लगाने के कारण ट्रेन में कोचों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने खर्च कम करने के साथ कोचों की संख्या बढ़ाने का तरीका खोज लिया है। इलेक्ट्रिक इंजन चलाने के लिए ओएचई लगाई गई है। इलेक्ट्रिक इंजन को अपडेट किया गया है। इंजन ऊपर से बिजली लेकर इंजन को चलाने के साथ कोच के लिए बिजली आपूर्ति मुहैया कराएगा। इंजन के एक केबिल द्वारा कोच को बिजली की आपूर्ति दी जाएगी। इससे लाइट, पंखा, एसी चलेगा। इस व्यवस्था के बाद डीजल खर्च की बचत होगी। दोनों जनरेटर कोच को हटाकर उसके स्थान पर यात्री कोच लगा द‍िए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2021-22 में देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस में सिस्टम लगाए जाने का लक्ष्‍य म‍िला है।

यह भी पढ़ें :-

पुलिस अभिरक्षा से फरार अमरोहा के बंदी ने अस्थायी जेल में फांसी लगाकर दी जान, शौचालय में म‍िला शव

मुंह पर अंगोछा बांधे चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा व्‍यक्ति, कहा-डॉक्टर साहब, मैं कोरोना संक्रम‍ित हूं

Corona Vaccination in Moradabad : अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारियों को लगेगा टीका, यहां देखें कब क‍िस वर्ग का होगा टीकाकरण

मुरादाबाद में करोड़ों का जीएसटी घोटाला, दिल्ली की टीम ने निर्यातक की फैक्ट्री और घर पर की छापेमारी

खुली क‍िताब की तरह हैं ज‍िगर मुरादाबादी, तांगे वाले की गुजारिश पर सुनाई थीं गजलें, यहां पढें और भी कई रोचक जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।