Move to Jagran APP

Indian Railways : रेलवे यात्री दें ध्‍यान, 29 द‍िसंबर से 15 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, हरिद्वार रेल मार्ग की होगी मरम्मत

रेलवे यात्रियों को दो द‍िनों तक असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हरिद्वार-लक्सर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम 29 द‍िसंबर से शुरू किया जाना है। इसे देखते हुए 15 ट्रेनें न‍िरस्‍त करदी गईं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 08:45 AM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 08:45 AM (IST)
यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

मुरादाबाद। हरिद्वार-लक्सर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम 29 द‍िसंबर से शुरू किया जाना है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने 29 व 30 दिसंबर को 15 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। 

शताब्दी एक्सप्रेस, नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर हरिद्वार एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, हरिद्वार-एलटीटी एक्सप्रेस, उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस, बलसाड हरिद्वार एक्सप्रेस, श्रीगंगा नगर हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.