Indian Railways : रेलवे कर्मचारी बन रहे कंप्यूटर और मोबाइल मैन, ई-आफिस सिस्टम से मिल रही राहत
रेलवे प्रशासन ने खर्च कम करने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है। साथ ही प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल फाइल के स्थान पर सभी काम कंप्यूटर पर करने के लिए ई-आफिस सिस्टम शुरू किया गया है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 09 Apr 2021 05:58 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। रेलवे कर्मचारी धीरे-धीरे कंप्यूटर और मोबाइल मैन होते जा रहे हैं। उन्होंने चलते-फिरते भी आफिस का काम करना शुरू कर दिया है। छुट्टी के आवेदन तक लिखना बंद कर दिया है। मोबाइल पर छुट्टी संदेश भेजते ही अवकाश स्वीकृत हो जाता है।
रेलवे प्रशासन ने खर्च कम करने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है। साथ ही प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल फाइल के स्थान पर सभी काम कंप्यूटर पर करने के लिए ई-आफिस सिस्टम शुरू किया गया है। आफिस में काम करने वाले कर्मचारी फाइल के स्थान पर ई-आफिस के माध्यम से पेपर लेस फाइल अधिकारी के पास भेज देते हैं। अधिकारी फाइल देखकर कंप्यूटर या आफिस से बाहर रहने पर मोबाइल पर ही स्वीकृति दे देते हैं। दूर-दराज में तैनात गैंगमैन को छुट्टी लेने के लिए आवेदन लिखकर आफिस में जाकर जमा नहीं करना पड़ता है। वह अपने मोबाइल पर ई-आफिस खोलकर छुट्टी का आवेदन कर देते हैं। इस पर छुट्टी स्वीकृत होेने का आदेश मिल जाता है। इसी तरह कर्मचारी सेवा से संबंधित सूचना घर में रह कर प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था के बाद रेलवे कर्मचारी चलते-फिरते भी मोबाइल से काम कर सकते हैं। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि ई-आफिस पर मंडल के 80 फीसद कर्मचारियों काम करना शुरू कर दिया है। जो कर्मचारी अभी ई-आफिस पर काम करना शुरू नहीं कर पाए हैं। उन कर्मचारियों को ई-आफिस पर काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
Indian Railways : रेलवे की सख्ती के बाद ट्रेन से बाहर बाइक भेजने से कतरा रहे लोग, मोटरसाइकिल बुक कराने वाले एक शख्स को जाना पड़ा था जेल
निकाह से पहले बोला युवक, बरातियों के लिए बनवाने होंगे 20 तरह के पकवान, युवती ने होने वाले लालची पति को सिखाया सबक
दुश्मनों से खुद को बचाने के लिए जीजा के करीब आ गई साली, जीजा ने मंदिर में भर दी मांग, पोल खुलने पर वादे से मुकर गया युवक
युवक मौसी से कर बैठा प्रेम, घर छोड़ दोनों हो गए फरार, दबाव पड़ा तो जहर खाकर पहुंचे घर, अस्पताल में भर्ती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।