Move to Jagran APP

Indian Railways : मुरादाबाद-बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण के ल‍िए म‍िले 366 करोड़ रुपये

Moradabad-Chandausi-Bareilly-Aligarh railway line रेलवे ने जारी की रेल परियोजना के लिए आवंटित आंकड़ों वाली पिंक बुक। सोनकपुर ओवरब्रिज के लिए 40 करोड़ रुपये आवंट‍ित क‍िए गए। पिलखुआ के पास बनेगा नया स्टेशन। शहर के लोगों को जाम से न‍िजात म‍िलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 04:16 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 04:16 PM (IST)
रेलवे लाइन के दोहरीकरण की स्वीकृति के साथ बजट आवंटित कर क‍िया गया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। बजट में मुरादाबाद रेल मंडल की विकास परियाेजनाओं के लिए जमकर फंड बरसा है। रेलवे ने बजट में मिले आवंटन की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली-अलीगढ़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण की स्वीकृति के साथ बजट आवंटित कर क‍िया गया है। यह कार्य पांच साल में पूरा हो जाएगा।

मुरादाबाद में बन रहे सोनकपुर ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए फंड उपलब्ध कराया गया है। वहीं हापुड़ के नजदीक पिलखुआ के पास नया स्टेशन बनाया जाएगा। सोमवार को लोकसभा में बजट पेश किया गया था। आम बजट में रेल के विकास के लिए भी फंड उपलब्ध कराया गया था। किस मद में कितना फंड दिया गया है, इसकी विस्तार से जानकारी देने वाली पिंक बुक जारी कर दी गई। मुरादाबाद रेल मंडल को कई नई सुविधाओं के साथ परिजयोजनाओं के लिए बजट आवंटित किया गया है। पिंक बुक में बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ 178 किलोमीटर लाइन के दोहरीकरण की स्वीकृति के साथ 222.69 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इसी तरह से मुरादाबाद-चन्दौसी 44 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीलाइन के लिए 144 करोड़ रुपये मिले हैं। रुड़की देवबंद 27 किलोमीटर रेल मार्ग के लिए 131 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। बजट में योग नगरी न्यू ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 420 करोड़ का आवंटित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाएगी। पिलखुआ डासना के बीच नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के रेलफाटक के स्थान पर अंडरपास बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किया है। इसके साथ मंडल के 13 रेल फाटक को बंद करने और उसके स्थान पर ओवरब्रिज बनाने के लिए बजट आवंटित किया है। चन्दौसी-हरदुआगंज (अलीगढ़) और उन्नाव-बालामऊ-सीतापुर के बीच विद्युतीकरण का काम शीघ्र पूरा करने के लिए 178 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

महानगर में बनाए जा रहे सोनकपुर ओवरब्रिज के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस ओवरब्रिज का निर्माण करीब चार साल से चल रहा है। सेतु निगम अपना कार्य पूरा कर चुका है। रेलवे के हिस्से का काम अधूरा रह गया था। महानगर को जाम से मुक्ति दिलाने में ओवरब्रिज का पूरा होना वरदान से कम नहीं होगा। महानगर में सर्वाधिक जाम की समस्या से जूझने वाले कांठ रोड को पूरी तरह से जाम से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास की कई कालोनियों को भी नया रास्ता मिलेगा। दिल्ली रोड और कांठ रोड की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और लोग इधर से उधर जाने में आधे शहर का चक्कर लगाने से भी बचेंगे। 

यह भी पढ़ें 

रामपुर में बोलीं कांग्रेस महासच‍िव प्रियंका वाड्रा, क‍िसानों पर बड़ा जुल्‍म कर रही सरकार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.