Indian Railways : मुरादाबाद मंडल में इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की बनाई जा रही साइडिंग, कारोबारियों को होगा फायदा
मुरादाबाद रेल मंडल को छूती हुई इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निकल रही है। रेलवे प्रशासन मुरादाबाद रेल मंडल क्षेत्र में साइडिंग तैयार करा रहा है। इससे मुरादाबाद मंडल के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। कॉरिडोर मंडल के बुलंदशहर गुलावठी खुर्जा होकर प्रयागराज रेल मार्ग पर मिलती है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 07 Mar 2021 09:16 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद रेल मंडल को छूती हुई इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निकल रही है। रेलवे प्रशासन मुरादाबाद रेल मंडल क्षेत्र में साइडिंग तैयार करा रहा है। इससे मुरादाबाद मंडल के व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
अमृतसर से हावड़ा जाने वाली इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर मुरादाबाद रेल मंडल में छोटा हिस्सा है। कॉरिडोर मंडल के बुलंदशहर गुलावठी, खुर्जा होकर प्रयागराज रेल मार्ग पर मिलती है। रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल के गुलावठी (बुलंदशहर) के पास साइडिंग बनाना शुरू कर दिया है। इससे मंडल के मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर के कारोबारियों को माल ढुलाई कराने में लाभ मिलेगा। वे कम समय में अपने माल को अमृतसर या हावड़ा भेज सकते हैं। हालांकि रेल प्रशासन मुरादाबाद रेल मंडल के कारोबारी को लाभ पहुंचाने के लिए दोहरीलाइन के साथ नई रेल मार्ग का निर्माण करा रहा है। इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रेल मंडल में काम किया जा रहा है। इसमें सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए दो स्थानों पर ट्रेन कोलिवान एडवांस सिस्टम (टीसीएएस) लगाए गए हैं। इससे बोगी और पहिए में खराबी आने पर सिस्टम कंट्रोल रूम को तत्काल जानकारी दे देगा। रेलवे मंडल में दो स्थानों पर तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है। हरिद्वार-देहरादून-योग नगरी स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में विस्टाडोम कोच लगाए जाएंगे। व्यापारियों को माल ढुलाई से संबंधित जानकारी देने के लिए व्यापार विकास पोर्टल तैयार किया गया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने बताया कि इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की साइडिंग बुलंदशहर के पास गुलावठी में साइडिंग का निर्माण शुरू हो गया है। इस मंडल में अन्य विकास कार्य भी किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Moradabad Today Horoscope : संपत्ति खरीदने के लिए आज का दिन है शुभ, परिवार में रहेगा खुशनुमा माहौल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
सांसद आजम खां पर कार्रवाई करने वाले डीएम की धूमधाम से विदाई, खुली जीप में शहर में घुमाया, बरसाए फूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।