Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways : असम जा रहा बच्चा मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर पर‍िवार से बिछड़ा, चाइल्‍ड लाइन को सौंपा

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम जाने वाली ट्रेंन में सवार हुआ एक बच्चा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गया। इस दौरान वह अपने परिवार से बिछड़ गया। उसे पर‍िवार का पता लगाकर उसे सौंपने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 01:12 PM (IST)
Hero Image
बच्‍चे को बाल कल्याण समिति के कार्यालय को सौंप द‍िया।

मुरादाबाद, जेएनएन। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम जाने वाली ट्रेंन में सवार हुआ एक बच्चा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गया। इस दौरान वह अपने परिवार से बिछड़ गया। आरपीएफ ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद बाल कल्याण समिति के कार्यालय में पेश किया। इसके बाद बच्चे की काउंसलिंग करके उसे चाइल्ड लाइन में छोड़ दिया गया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गुलजार अहमद ने बताया कि एक दस साल के बच्‍चे को लेकर आरपीएफ उनके कार्यालय में आई थी। बच्चा किसी ट्रेन से अपनी मां के साथ असम के गोविंदापुर जनपद थाना किसनई गांव गोलपारा जा रहा था। बच्‍चा मुरादाबाद स्टेशन पर अचानक उतर गया। इस दौरान आरपीएफ ने अकेले घूम रहे नाबालिग से पूछताछ की। पूरी जानकारी लेने के बाद बच्चे का मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति के आदेश पर चाइल्ड लाइन में छोड़ दिया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के माता-पिता की जानकारी लेने के बाद उन्हें सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के सपा सांसद डा. एसटी हसन का बेतुका बयान, बोले-शरीयत में दखलअंदाजी करने से आ रहीं आफतें

Moradabad coronavirus news : संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने के बाद अब लांग कोविड का बढ़ा खतरा, इन बातों का रखें ध्‍यान

Mishap in Gajraula : भंवर में फंसा दाेस्ताें के साथ गंगा में नहा रहा बुलंदशहर का युवक, चिल्लाते रह गए साथी

मुरादाबाद में नौकरी द‍िलाने के नाम पर मह‍िला से दुष्‍कर्म, अश्‍लील वीडियो बनाकर वसूल ल‍िए 40 हजार रुपये

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें