Indian Railways : कोरोना कार्ड दिखाते ही मिल जाएगा प्लेटफार्म से बाहर जाने का रास्ता, रेलवे स्टेशन पर तैनात होगी टीम
जिससे पास कोरोना टीका लगाने का कार्ड होगा या जिसके पास 72 घंटे पहले कोरोना की जांच कराने की निगेटिव रिपोर्ट होगी वैसे यात्रियों को परीक्षण के लिए नहीं रोका जाएगा। अन्य यात्रियों को रुककर जांच करानी होगी।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 09:28 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। अगर प्लेटफार्म से बाहर निकलने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना है तो अपने साथ कोरोना टीकाकरण का कार्ड और जांच रिपोर्ट साथ रखें। आपको कोई नहीं रोकेगा। अन्यथा बाहर निकलने के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है।
कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। कई राज्यों में रात में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाले कोरोना संक्रमित को रोकने के लिए सरकार ने कड़े आदेश दिए हैं। बाहर से ट्रेन से आने वाले यात्रियों को रोकने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। सभी रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग को की टीम को तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत एक चिकित्सक व दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया जाएगा। वे ट्रेन से आने वाले यात्रियों का परीक्षण करेंगे। जिससे पास कोरोना टीका लगाने का कार्ड होगा या जिसके पास 72 घंटे पहले कोरोना की जांच कराने की निगेटिव रिपोर्ट होगी, वैसे यात्रियों को परीक्षण के लिए नहीं रोका जाएगा। जिसके पास कुछ नहीं होगा, वैसे यात्री को स्वास्थ्य विभाग एंटीजन से जांच करेगा। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति देगा। संदिग्ध यात्रियों का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजेगा और उनका पूरा पता लेकर गंतव्य स्थान पर पहुंच कर रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन रहने के लिए कहा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद बाहर से आने वाले यात्रियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया जा रहा है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
शक में पत्नी के साथ पति ने ऐसा कृत्य किया कि सुनने वाले भी सिहर उठे, प्रावेट पार्ट को ऐसे पहुंचाई चोट
दावत में मेहमानों को खुश करने के लिए कर दी गोकुशी, पुलिस ने छापा मारकर एक को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।