Move to Jagran APP

Indian Railways : रामकृष्ण धार्मिक यात्रा ट्रेन से कीजिए हरिद्वार, वैष्णो देवी के दर्शन, इतना देना होगा क‍िराया

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन गर्मी के छुट्टी में लोगों को तीर्थयात्रा कराने जा रहा है। इसके तहत 20 मई को राम कृष्ण धार्मिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह यात्रा नौ दिन और दस रात की होगी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 09:17 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 09:17 AM (IST)
प्रधानमंत्री का पर्यटन उद्योग को बढ़ा देने को जोर है।

मुरादाबाद, जेएनएन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन गर्मी के छुट्टी में लोगों को तीर्थयात्रा कराने जा रहा है। इसके लिए रामकृष्ण धार्मिक यात्रा ट्रेन चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों तक जाएगी। यह यात्रा कुल 10 द‍िनों की होगी

प्रधानमंत्री का पर्यटन उद्योग को बढ़ा देने को जोर है। क्योंकि पिछले साल कोरोना के कारण पर्यटन उद्योग पूरी तक बंद हो गया था। अभी तक पर्यटन उद्योग आगे नहीं बढ़ पा रहा है। कंपनी व पर्यटन से जुड़े लोगों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री के आदेश के बाद आइआरसीटीसी अभी से पर्यटकों को घुमाने ले जाने के लिए धार्मिक व पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है। इसके तहत 20 मई को राम कृष्ण धार्मिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह यात्रा नौ दिन और दस रात की होगी। इस दौरान यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश वैष्णो देवी, गोल्डन टेंपल, मथुरा, वृंदावन, राम जन्म भूमि अयोध्या तक ले जाएगा। इसके लिए प्रति यात्री 9450 रुपये का पैकेज किराया निर्धारित किया है।

इस किराया में यात्रियों के खाने-पीने, होटल, टैक्सी आदि का किराया भी शामिल है। यात्रियों को स्लीपर क्लास के आधुनिक कोच में ले जाया जाएगा। इससे उनकी यात्रा और भी सुखद हो जाएगी। यात्री गया, पंडित दीनदयाल उपाध्यय नगर, झाससुगुड़ा, राउरकेला, रांची बोकारो, कोडरमा धनबाद, पारसनाथ स्टेशन पर सवार हो पाएंगे। यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा आइआरसीटीसी के एजेंट द्वारा भी टिकट ले सकते हैं। जनसंपर्क अधिकारी एके झा ने बताया कि गर्मी के सीजन में कई पर्यटन स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है।

यह भी पढ़ें :-

Amroha Bawankhedi Massacre : गणतंत्र द‍िवस पर रामपुर जेल में खींची गई थी कात‍िल शबनम की फोटो, जेल प्रशासन ने कराई जांच


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.