Indian Railways : ट्रेन आने के डेढ़ घंटे पहले पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे वाहन, मुरादाबाद रेल मंडल ने भेजा प्रस्ताव
Parking arrangements at Moradabad Railway Station कोरोना संक्रमण के बीच मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा खत्म कर दी गई थी। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए रेलवे ने फिर से यह सुविधा बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:12 AM (IST)
मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। रेल प्रशासन यात्रियों को फिर से वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए मंडल मुख्यालय से बड़ौदा हाउस को प्रस्ताव भेजा गया है। ठेकेदार को दिए जाने वाले लाइसेंस शुल्क में कमी किए जाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही वाहन खड़े करने को लेकर कुछ नए नियम भी बनाकर इसमें शामिल किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण के बाद 22 मार्च 2020 से ट्रेन और स्टेशन परिसर को बंद कर दिया था। एक जून से स्पेशल ट्रेन व एक अक्टूबर से खानपान व अन्य स्टॉल शुरू कर दिए गए थे। अभी तक स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था बंद चल रही है। इसके चलते यात्रियों को स्टेशन छोड़ने और ट्रेन से आने वाले लोगों को रिसीव करने के लिए वाहन लेकर आने वाले स्वजनों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिलने से परेशानी होती है। उन्हें अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं। इसके अलावा रिजर्वेशन टिकट लेने वाले और माल बुक कराने के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं डेली पैसेंजर व कुछ ऐसे यात्री जो सुबह ट्रेन से बाहर जाते हैं और शाम को लौटते हैं, उन्हें भी वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है। इस मुद्दे को लेकर यात्री रेलवे अधिकारियों को लगातार पत्र भेज रहे हैं और पार्किंग खोलने की मांग कर रहे हैं। यात्रियों की शिकायत के बाद मंडल रेल प्रशासन की ओर से पार्किंग खोलने का प्रस्ताव उत्तर रेलवे मुख्यालय (बड़ौदा हाउस ) को भेजा गया है। यात्रियों को ट्रेन आने से 90 मिनट पहले वाहन खड़ा करने की अनुमति देने का सुझाव दिया गया है। इससे कोविड के नियम का पालन करते हुए वाहनों को खड़ा किया जा सकता है। इसके अलावा पार्किंग में कितने वाहन खड़े किए जा सकते हैं, ठेकेदारों के लिए नया लाइसेंस शुल्क क्या होगा, इसके बारे में भी लिखा गया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांगों को देखते हुए स्टेशन परिसर में पार्किंग खोलने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है। पार्किंग का संचालन किस प्रकार होगा, इसके बारे में भी जानकारी मांगी गई है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में छेड़छाड़ के मामले में युवक को तीन वर्ष की कैद, जुर्माना भी देना होगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।