Move to Jagran APP

आधी रात एक्शन में आए IPS सतपाल अंतिल, बारिश के बीच थानेदारों को किया तलब और...

आधी रात को भारी बारिश के बीच एसएसपी सतपाल अंतिल ने थानेदारों को तुरंत रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचने का आदेश दिया। कुछ थानेदार समय पर पहुंचे जबकि कुछ देर से पहुंचे। एसएसपी ने देर से पहुंचने वालों को फटकार लगाई और कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस की प्रतिक्रिया समय और अपराध रोकथाम में सुधार करना है।

By Mohsin Pasha Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 30 Aug 2024 03:40 PM (IST)
Hero Image
आधी रात को एसएसपी ने वर्षा के बीच अचानक तलब किए थानेदार
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। वर्षा के बीच बुधवार को आधी रात एसएसपी सतपाल अंतिल ने रेस्पांस चेक करने के लिए वायरलेस सेट से थानेदारों को तत्काल रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचने के आदेश दिए। इसमें अधिकतर थानेदार पास हो गए।  जिन्होंने आने में देरी की उन्हें एसएसपी ने फटकार लगाकर कार्य में सुधार करने की हिदायत दी।

बुधवार की रात तेज वर्षा हो रही थी। इस दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल अचानक गलशहीद थाने की रोडवेज बस स्टैंड चौकी पहुंच गए।

एसएसपी को चौकी पर अचानक देख वहां तैनात पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। जल्दी से वर्दी संभाली तो जय हिंद किया। यहीं से एसएसपी ने पुलिस के रेस्पांस को चेक करने के लिए तत्काल शहर के सभी थाना प्रभारियों को रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचने के निर्देश दिए। इसके अलावा चौकी प्रभारियों से भी कहा है कि वह भी तत्काल आएं।

मैसेज मिलते ही दौड़ा थाना प्रभारी

एसएसपी का मैसेज मिलते ही शहर के थाना प्रभारी-एक-एक करके रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचने लगे। वर्षा के बीच ही चौकी प्रभारियों ने भी बाइकें दौड़ा दीं। एसएसपी ने आसपास की सभी मोबाइल और लैपर्ड को बुला लिया। वर्षा होने के कारण कई थानेदारों ने पहुंचने में देर कर दी।

एसएसपी ने देर से पहुंचने वाले सभी थानेदारों को नसीहत दी कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस ईमानदारी के साथ गश्त करेगी तो अपराध रोकना मुश्किल नहीं होगा। पुलिस के मूवमेंट से ही अपराध पर काफी हद तक रोक लगी है। इसलिए कोई भी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से बंदी फरार, वाराणसी की पुलिस अलर्ट पर; देर रात तक SOG ने भी की छानबीन

इसे भी पढ़ें: यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गरमाई सियासत, अखिलेश के गढ़ में बसपा बना रही जीत की रणनीति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।