Jal Shakti Mission : पानी बचाने के लिए मनरेगा से बना दिए तालाब, भगतपुर टांडा में हुआ सबसे अच्छा कार्य
Jal Shakti Mission जल शक्ति मिशन के तहत मनरेगा से जिले में जल संचयन के लिए तेजी से काम हो रहा है। पानी बचाने के लिए नए तालाब और नालों की खोदाई की जा रही है। भगतपुर टांडा गांव में पानी बचाने के लिए सबसे अच्छा काम हुआ है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 27 Oct 2021 06:38 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Jal Shakti Mission : जल शक्ति मिशन के तहत मनरेगा से जिले में जल संचयन के लिए तेजी से काम हो रहा है। पानी बचाने के लिए नए तालाब और नालों की खोदाई की जा रही है। भगतपुर टांडा गांव में पानी बचाने के लिए सबसे अच्छा काम हुआ है। यहां अशफाक के खेत से दिनेश के खेत तक कच्चा नाला खोद दिया गया। बड़ी नहर से नहरिया तालाब तक भी पानी के बचाव के लिए कच्चे नाला खोदा गया है।
डीआरडीए के परियोजना प्रबंधक सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि मनरेगा से हर ब्लाक में जल संरक्षण के लिए काम हो रहा है। ठाकुरद्वारा की ग्राम पंचायत कुंआखेड़ा में राप्ती नदी का जीर्णोद्वार कार्य कराकर 994 लोगों को राेजगार मुहैया कराया गया। डिलारी के जलालपुर खालसा गांव में तालाब का जीर्णोद्वार हुआ है। मुरादाबाद ब्लाक के साहूनगला गांव में शहाबुद्दीन को मत्स्य पालन के लिए तालाब का निर्माण करके दिया गया है। ठाकुरद्वारा के भायपुर गांव में तालाब के डिगिंग एंड रिनोवेशन कराकर खूबसूरत बना दिया। बिलारी ब्लाक के मुड़िया राजा गांव में पानी बचाने के लिए सोकपिट (सोख्ता) का निर्माण हो रहा है। डींगरपुर (कुंदरकी) के महलौली, चिड़ियाठेर, तेवरखास गांवों में भी पानी बचाने के लिए काम हो रहा है। मुरादाबाद में जल संचयन के लिए नए तालाब खोदे गए हैं। नालों का निर्माण करके पानी को बचाने के लिए प्रयास हो रहे हैं।
ब्लाक नए तालाब और नालों का निर्माण तालाबों का जीर्णोद्वार सोकपिट निर्माण मेढ़बंदी पौधारोपण
भगतपुर टांडा 05 64 18 864 06बिलारी 16 34 00 167 77
छजलैट 00 50 00 129 81डिलारी 11 30 11 153 24डींगरपुर(कुंदरकी) 00 03 15 1006 90
मुरादाबाद 00 10 00 30 00मूंढापांडे 00 00 00 10 14ठाकुरद्वारा 04 92 03 370 164
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।