कत्ल करना मजबूरी बन चुका था; प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारों ने बताई जुर्म की असल वजह, पुलिस भी रह गई हैरान
मुरादाबाद में प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की हत्या का तीसरा आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि यूसुफ ने उसकी भाभी से अवैध संबंध बनाए थे और मुहल्ले में उनके परिवार को जलील कर रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने यूसुफ की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नागफनी के सरकारी कब्रिस्तान में प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की चाकू से गोदकर हत्या का तीसरा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
परिवार को जलील कर रहा था
आरोपी शाहनवाज ने बताया कि भाभी से अवैध संबंध बनाने के बाद वह मोहल्ले में हमारे परिवार को जलील कर रहा था। लोगों से बोलता था कि देखा इसकी भाभी मेरी है। उसे यह रोक नहीं पाए हैं। मोहल्ले के लोग जब यह बातें बताते थे तो गुस्सा आता था। हर दिन यही बातें सुनने के बाद गुस्सा आने लगा था। इसको लेकर हमारा पूरा परिवार परेशान था। कई बार प्रॉपर्टी डीलर को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन यूसुफ ने एक न सुनी, इसलिए कत्ल करना मजबूरी बन चुका था।
यूसुफ की बातों की वजह से परिवार का हर सदस्य परेशान था। चार माह पहले इसने मुझे बुरी तरह पीटा था। इसके आगे मैंने हाथ-पांव भी जोड़े लेकिन, इसने एक न सुनी और मुझे खूब पीटा था। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी यह ऐसे ही घूमता था। इसको खुले में घूमते देख गुस्सा आ जाता था। इसलिए हम सभी ने इसे रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग बनाई थी।
कब्रिस्तान में लोग नहीं होते, इसलिए वहीं मारा
प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ के पिता के इंतकाल के बाद इसके प्रतिदिन के आने-जाने वाली जगहों को बखूबी देखा गया। इसके बाद कब्रिस्तान में ही निपटाने का तय हुआ था। कब्रिस्तान में वारदात को अंजाम इसलिए दिया गया कि वहां इतने लोग नहीं होते हैं। भागने के रास्ते पर भी पूरी तरह विचार किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी शाहनवाज को जेल भेज दिया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
हत्यारोपी दिलशाद के अनुसार, उसकी बीवी से यूसुफ के अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से दिलशाद ने उसे तलाक दे दिया था। तलाक के बाद बार-बार बीवी के बारे में ताने सुनने के बाद हत्या की प्लानिंग की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रॉपर्टी डीलर की हत्यारोपियों में अब तक तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी तीन आरोपी बाकी हैं। उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। टीम दबिश दे रही हैं।
-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी