Move to Jagran APP

कुंदरकी उपचुनाव: पुलिस छापे में बरामद हुई मतदाता लिस्ट-पर्ची, हिरासत में दो प्रिंटिंग प्रेस संचालक… मची खलबली!

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर प्रशासन-पुलिस सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस ने दो प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारा जहां वोटर लिस्ट और पर्ची छपाई की सूचना मिली थी। हालांकि प्रिंटिंग प्रेस पर कोई सामग्री नहीं मिली लेकिन दो संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं विधानसभा के नेता विरोधी दल ने प्रेक्षकों से मुलाकात की है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 19 Nov 2024 11:28 PM (IST)
Hero Image
प्रेस संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर प्रशासन-पुलिस पूरी सतर्कता बरत रहा है। कोतवाली क्षेत्र की दो प्रिंटिंग प्रेस में वोटर लिस्ट और पर्ची छपाई की सूचना पर पुलिस ने दो जगह छापा मार दिया। हालांकि, प्रिंटिंग प्रेस पर कोई सामग्री तो पुलिस को नहीं मिली, लेकिन दो संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह है पूरा मामला

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। अवैध कार्य करने वालों पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है। सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र नीम की प्याऊ की गली में प्रिंटिंग प्रेस पर मतदाता सूची और मतदाता पर्चियां छापी जा रहीं हैं। 

एसएसपी ने सूचना मिलने के फौरन बाद सिविल लाइंस सीओ अर्पित कपूर को छापा मारने के लिए भेज दिया। पुलिस के छापा मारने से वहां खलबली मच गई। पर्ची छपवाने के लिए आए लोगों पुलिस को नहीं मिले। 

इसके बाद पुलिस ने प्रेस के गोदाम और दुकान की तलाशी ली तो कई वोटर लिस्ट और वोटर पर्ची बरामद हुई। मौके से सारे दस्तावेज बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। 

इसके साथ ही दोनों प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को भी हिरासत में ले लिया। इन दोनों संचालकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। पुलिस की छापेमारी से वहां खलबली मची हुई है।

सूचना के बाद कोतवाली की दो प्रिंटिंग प्रेस से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसे सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना छापना अपराध है। दोनों प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

-सतपाल अंतिल, एसएसपी

विधानसभा के नेता विरोधी दल ने प्रेक्षकों से की मुलाकात

विधानसभा के नेता विरोधी दल सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने सर्किट हाउस में पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ प्रेक्षकों से मुलाकात करके निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी बीएलओ के माध्यम से पर्चियां वितरित नहीं कराई गईं। 

प्रत्याशियों द्वारा उपलब्ध कराई गई पर्चियों को मान्य कराया जाए। पुलिस को मतदाता का पहचान पत्र चेक करने से रोका जाए। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी परिचय पत्रों से मतदान कराया जाए। अल्पसंख्यक क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से पुलिस बल लगा दिया गया है। इसको हटाया जाना चाहिए। 

स्थानीय थानाध्यक्षों को मतदान ड्यूटी से पृथक रखा जाना चाहिए। प्रेक्षकों ने निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।