Move to Jagran APP

Kundarki By Election: कुंदरकी उपचुनाव को लेकर सीमाएं सील, ट्रैफिक डायवर्जन लागू...कुछ ही घंटों बाद मतदान!

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार थम गया है। प्रत्याशी अब केवल मतदाताओं के घर जाकर वोट मांग सकेंगे। सीमाओं को सील कर दिया गया है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 20 नवंबर को मतदान होगा। मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी दिखा सकते हैं। मतगणना 23 नवंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में होगी।

By Sakshi Gupta Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 19 Nov 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
20 नवंबर को कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी सिर्फ मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर वोट मांग सकेंगे। चुनावी सभा या वाहनों के साथ प्रचार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सीमाओं को भी सील कर दिया गया। कुंदरकी की सीमा पर बैरियर लगाकर टीमें लगा दी गईं। वाहनों को भी चेक करके गुजारा गया। 20 नवंबर बुधवार को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियां मंगलवार को पोलिंग बूथ पर रवाना होंगी।

बता दें कि चुनाव प्रचार की सीमा 18 नवंबर की शाम पांच बजे तक थी। सोमवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय हो गया। कुंदरकी की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू हो गई। इसके साथ ही क्षेत्रों में चेकिंग के लिए पहले से गठित टीमें भी सक्रिय हो गईं। शराब की दुकानें भी शाम से बंद करा दी गईं। प्रत्याशियों के वाहनों भी रुक गए। अब क्षेत्र में कोई भी वाहनों के काफिले के साथ प्रचार करता मिलेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी और उनकी टीमें अलग-अलग क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करते नजर आए।

बाहरी लोगों को छोड़ना होगा क्षेत्र

सोमवार की शाम से कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोग जो क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें भी क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए चलेगा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से टीमों का गठन पहले की किया जा चुका था। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में सभी दलों ने चुनाव प्रचार सहित अन्य व्यवस्था के लिए दूसरे क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी सौंपी थी। जो कुंदरकी क्षेत्र में प्रवास कर कार्य कर रहे थे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, बाहरी व्यक्तियों को भी क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- UP Byelection : उपचुनाव के दिन इस जिले में रहेगा डायवर्जन, बदले रूट से निकलेंगे वाहन- जानिए पूरा प्लान

यातायात विभाग ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। प्लान के तहत वाहनों को डायवर्ट रूट से निकलवाया जाएगा। 20 नवंबर की सुबह चार से रात आठ बजे तक इसी रूट से वाहनों का आवागमन रहेगा। इस प्लान के तहत ही वाहनों को आने और जाने दिया जाएगा।

  • मुरादाबाद से संभल जाने वाले भारी वाहन गागन तिराहा-संभल कट, पुराना टोल प्रथम, जोया अतरासी हसनपुर होते हुए संभल होकर जाएंगे। इन सभी वाहनों की इसी मार्ग से वापसी होगी।
  • मुरादाबाद से बिलारी, चंदौसी की ओर से जाने वाले भारी वाहन गागन तिराहा कट-रामपुर-शाहबाद-बिलारी होकर चंदौसी जाएंगे। इसी मार्ग से इन वाहनों की वापसी होगी।
  • अमरोहा से संभल जाने वाले भारी वाहन गजरौला, अतरासी-हसनपुर-संभल-चंदौसी होते हुए बिलारी जाएंगे। इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी।
  • बरेली-रामपुर से संभल जाने वाले भारी वाहन शाहबाद से बिलारी चंदौसी होते हुए संभल जाएंगे। इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी।

सख्ती से यातायात नियमों का होगा पालन

इन स्थानों की सीमा में यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। अंदर किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्जन का रूट प्लान जारी कर दिया गया है। इस प्लान के हिसाब से ही वाहनों का आवागमन होगा। डायवर्जन का सख्ती से पालन कराएंगे।

वोटर आइकार्ड नहीं तो करें इन विकल्पों का प्रयोग

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को मतदान के समय मतदाता को सूची पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक,डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार दस्तावेजों में कोई कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं।

मंडी समिति गोदाम संख्या एक में होगी मतगणना

अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चन्द्र ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कुंदरकी उप निर्वाचन के लिए मतगणना केंद्र को अनुमोदित कर दिया गया है। मतगणना 23 को सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर मझोला में बने गोदाम संख्या एक में होगी।

इसे भी पढ़ें- कुंदरकी उपचुनाव में सांसद आदित्य यादव ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- एक जाति व संप्रदाय के लोगों को किया जा रहा परेशान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।