पति को छोड़कर प्रेमी के साथ बसाया घर, पबजी वाले प्यार ने आईसीयू में पहुंचाया, घरवाले देखते ही समझ गए पूरा माजरा
इंटरनेट मीडिया की आभासी दुनिया का प्यार भी चंद दिनों में ही खत्म हो रहा है। पब्जी खेलते-खेलते दूसरे सम्प्रदाय के युवक से प्रेम हुआ तो पहले पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला मुरादाबाद आ गई। प्रेमी ने निकाह करने के बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि प्रतिदिन युवक उसके साथ मारपीट करता था। आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करता था।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। इंटरनेट मीडिया की आभासी दुनिया का प्यार भी चंद दिनों में ही खत्म हो रहा है। पब्जी खेलते-खेलते दूसरे सम्प्रदाय के युवक से प्रेम हुआ तो पहले पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला मुरादाबाद आ गई।
प्रेमी ने निकाह करने के बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि प्रतिदिन युवक उसके साथ मारपीट करता था। आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करता था। महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। अब वह गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
यह है पूरा मामला
गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा गली नंबर सात का रहने वाला फुजैल मुम्बरा मुंबई के सम्राट नगर ख्वाजा पैलेस मकान नंबर 101 में किराए पर रहता था। यहां वह एयर कंडीशनर की रिपेयरिंग का काम करता था।पब्जी खेलते समय उसका न्यू बस डिपो 9-सी संजय नगर शिवाजी नगर, मुंबई की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। 24 वर्षीय महिला शादीशुदा थी। इसके बाद भी उनका प्रेम प्रसंग चलता रहा। 2022 में दोनों ने शादी कर ली। इनसे डेढ़ साल की बेटी भी है।
महिला की मां का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व युवक की कॉल आई थी। उसने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजन मुरादाबाद आ गए।
आईसीयू में भर्ती बेटी की हालत देख परिजनों को माजरा समझते देर नहीं लगी। माता ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए गलशहीद थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें: पबजी खेलते हुए छात्रा से कहा था- तुमको बीटेक करा दूंगा, मिलने के बाद ले ली गलत फोटो-वीडियो, और फिर…यह भी पढ़ें: 'एक ऐसा ताला बनाओ जो भाजपा के...', Akhilesh Yadav ने कहा- 10 साल छोटा समय नहीं, इस बार होने जा रहा BJP का सफाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।