चामुंडा मंदिर के महंत बाबा रामदास वाल्मीकि मंदिर में मृत मिले
नागफनी क्षेत्र में स्थिति चामुंडा मंदिर के महंत व मां गंगा प्रदूषण मुक्ति मोर्चा के लोगों ने किया प्रदर्शन।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Oct 2020 02:13 AM (IST)
मुरादाबाद,जासं : नागफनी क्षेत्र में स्थिति चामुंडा मंदिर के महंत व मां गंगा प्रदूषण मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संत रामदास शनिवार को असालतपुरा बड़ा आहाता के समीप वाल्मीकि मंदिर के बरामदे में मृत मिले। हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने बिसरा जांच के लिए भेजा है। संत की हत्या की आशका जताते योगी सेना ने स्वजन संग शहर के पीलीकोठी चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
गलशहीद थाना प्रभारी अजय पाल सिंह के मुताबिक शनिवार सुबह वाल्मीकि मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं से सूचना मिली कि बरामदे में साधु का शव पड़ा है। लोगों ने शिनाख्त नागफनी क्षेत्र में चामुंडा मंदिर के महंत संत रामदास के रूप में की। पुलिस के मुताबिक शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम करने वाले डा. निर्मल ओझा के मुताबिक पोस्टमार्टम से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले, जिससे कि हत्या की आशका को बल मिले। इसके बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव लेकर स्वजन पीलीकोठी चौराहा पहुंचे। वहा हिंदू योगी सेना ने शव रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद व एएसपी कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंच गए। स्वजन मौत को सुनियोजित हत्या बताते घटना की जाच कराए जाने की माग करने लगे। एसपी सिटी ने कानूनी कार्रवाई के आश्वासन दिया, तब जाम खोला। इस दौरान कांठ रोड पर वाहनों की कतार लग गई। स्वजन अंतिम संस्कार के लिए महंत शव लेकर ब्रजघाट रवाना हो गए। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि स्वजनों ने तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। महंत के तीनों मोबाइल फोन की तलाश शुरू कर दी गई है। धमकी देने के मामले में कभी पुलिस को सूचना नहीं दी गई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।