मुरादाबाद देहात क्षेत्र में जल्द मिलेंगी नए भवनों में चिकित्सकीय सुविधाएं
स्वास्थ्य विभाग के निर्माण विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढक्का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर ठाकुरद्वारा रतनपुर कलां में स्वास्थ्य केंद्र तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही बिलारी कांठ रामपुर घोघर भोजपुर में रोगी आश्रय स्थल का भी निर्माण कराया जा रहा है। जो जल्द पूरा हो जाएगा।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 08:10 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन :
स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक जिले में तीन स्वास्थ्य केंद्र और सीएचसी के आश्रय स्थल भी शुरू कर दिए जाएंगे। इससे आसपास के गांव के लोगों को भी सहूलियत होगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्माण विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढक्का, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर ठाकुरद्वारा, रतनपुर कलां में स्वास्थ्य केंद्र तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही बिलारी, कांठ, रामपुर घोघर, भोजपुर में रोगी आश्रय स्थल का भी निर्माण कराया जा रहा है। जो जल्द पूरा हो जाएगा। विकास कार्य की रिपोर्ट लखनऊ स्वास्थ्य महानिदेशक के कार्यालय को भेज दी गई है। स्वास्थ्य केंद्र संचालित होने से इन क्षेत्रों के लोगों को परेशानी नहीं होगी।
एक साल से खाली पड़ी बिल्डिग
जिला मुख्यालय पर एमआरआइ मशीन का एक साल से इंतजार किया जा रहा है। पिछले साल कंपनी इंजीनियर मशीन के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश देकर चले गए थे। सभी व्यवस्थाएं बनाने के बाद भी कंपनी ने अभी तक मशीन नहीं भिजवाई है। इस वजह से प्रतिदिन दो से तीन मरीजों की निजी रेडियोलॉजी से एमआरआइ करानी पड़ रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एमआरआइ मशीन का इंतजार है। मशीन आने के बाद फौरन ही इंस्टाल करा दी जाएगी। ----
चिकित्सीय सुविधाएं बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के दौरान अधिक काम तो हो नहीं पाया था लेकिन, वित्तीय वर्ष के अंतिम सत्र में कई स्वास्थ्य केंद्र संचालित कर दिए जाएंगे। इससे गांव के लोगों को छोटी दिक्कतों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।