Move to Jagran APP

मुरादाबाद से लापता युवती पीलीभीत में मिली, आरोपित युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जानें 15 दिन कहां और किन हालात में रही युवती

अगवानपुर में 23 मार्च से एक युवती घर से अचानक लापता हो गई थी। परिवार वालों ने एक युवक व उसके साथियों के खिलाफ युवती को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामित आरोपित को अपनी हिरासत में ले लिया था।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 06:24 PM (IST)
Hero Image
युवती की अस्पताल मेडिकल जांच कराई गई है। उसे बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
मुरादाबाद, जेएनएन।घर से लापता युवती को पुलिस ने पीलीभीत से बरामद किया है। जबकि आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने युवती का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है।अगवानपुर में 23 मार्च से एक युवती घर से अचानक लापता हो गई थी। परिवार वालों ने एक युवक व उसके साथियों के खिलाफ युवती को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामित आरोपित को अपनी हिरासत में ले लिया था लेकिन युवती  बरामद नहीं हुई थी।सोमवार देर रात पुलिस ने पीलीभीत के थाना बिसलपुर क्षेत्र के गांव सफारा से युवती को बरामद किया है लेकिन मौके से आरोपित फरार हो गया है। चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि युवती को पुलिस ने बरामद किया है।इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी राजेश के साथ शादी कर ली है।वह घर से अपनी मर्जी से गई थी। यही नहीं युवती के परिजनों ने जिनके नाम मुकदमा दर्ज कराया था।वह बेकसूूर है। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती की अस्पताल मेडिकल जांच कराई गई है।  उसे बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्हीं के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।