Move to Jagran APP

Moradabad: 'मेरी बात मान ले...वर्ना नौकरी नहीं करने दूंगा', मीटिंग के बहाने घर बुलाकर महिला कर्मी से छेड़छाड़ करता है बॉस

Moradabad Crime News In Hindi Today Update एक कंपनी में कार्यरत महिला ने अपने बॉस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कहा बॉस ने और अधिक परेशान करना शुरू कर दिया। मैंने फिर भी उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने मुझे जिला रामपुर और जिला अमरोहा की ब्रांच दिला दीं जबकि मेरी नियुक्ति मुरादाबाद के लिए हुई थी। उन्होंने मुझे कंपनी ने निकलवाने के प्रयास किए।

By Mohsin Pasha Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 15 May 2024 08:19 AM (IST)
Hero Image
मीटिंग के बहाने घर बुलाता था बास, महिला कर्मी से की छेड़छाड़
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बीमा कंपनी की महिला कर्मचारी को बॉस ने इतना परेशान किया कि वह दिमागी रूप से परेशान हो गई। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करके आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने पहले तो छेड़छाड़ का सुबूत मांगा। बाद में सच्चाई का पता लगने पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी।

महिला ने बताया कि वह 2021 से बीमा कंपनी में बीडीएम के पद पर कार्यरत है। 2023 में कंपनी में एबीएच के पद पर यानी कंपनी के बॉस के ताैर पर योगदान किया है। आते ही उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। इनके द्वारा मुझको ऑफिशियल मीटिंग के लिए अपने घर पर बुलाया जाता था। मैंने मीटिंग के लिए घर जाने से इनकार कर दिया।

ऑफिस की मीटिंग में बुलाया

सितंबर में रीजनल ऑफिस में मीटिंग की बात कहकर बुलाया लेकिन, उस दिन रीजनल ऑफिस बंद था। मैंने फोन किया तो बर्गर किंग में बुलाया। जब वहां पहुंची तो मेरे साथ गाली गलौच मुझको धमकाते हुए कहा मेरी बात नहीं मानेगी तो मैं तेरी नौकरी नहीं कर पाओगी।

आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया। मेरी निगरानी करने के साथ ही मेरी ब्रांच कार्यालय तक पीछा करने लगा। इस सब से परेशान होकर आरबीएच से शिकायत की लेकिन, उन्होंने बात को टाल दिया।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के 50 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, आगरा में 45 डिग्री तापमान पहुंचने का आसार

ये भी पढ़ेंः Kavach Trial: 160 की स्पीड से दौड़ रही थी वंदे भारत, अचानक कोसीकलां में थम गए ट्रेन के पहिए, अधिकारी देखकर हुए खुश

काम के बहाने बुलाकर छेड़छाड़

मार्च 2024 में बरेली शहर से 10 किमी आगे रिसोर्ट में मीटिंग थी। आरोप है कि वहां भी ब्रांच के किसी काम के बहाने बुलाकर छेड़छाड़ की। विरोध करते हुए मैंने कहा कि पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो बोला तूने मेरी किसी से शिकायत की तो जान से मरवा दूंगा।

प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।