Move to Jagran APP

Moradabad Airport बनकर तैयार, फिर भी क्यों शुरू नहीं हो रही विमान सेवा, जानें कहां फंसा है पेंच

Moradabad Airport News बीते आठ साल से मुरादाबाद के लोग हवाई उड़ान का सपना देख रहे हैं। लेकिन अभी तक हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकी है। हवाई उड़ान सेवा शुरू करने के लिए प्रशासनिक आए दिन नए दावे करते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 12:02 PM (IST)
Hero Image
Moradabad Airport News : रक्षा,गृह और पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद शुरू होंगी उड़ान
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Airport News : बीते आठ साल से मुरादाबाद (Moradabad) के लोग हवाई उड़ान का सपना देख रहे हैं। लेकिन, अभी तक हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकी है। हवाई उड़ान सेवा शुरू करने के लिए प्रशासनिक आए दिन नए दावे करते हैं।

अफसरों का कहना है कि एयरपोर्ट (Airport) में सभी निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। मौजूदा समय में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence), गृह मंत्रालय (Home Ministry) के साथ ही वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Forest and Environment) की एनओसी के लिए डीजीसीए के अधिकारियों ने आवेदन किया है। इन मंत्रालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद हवाई उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

हवाई उड़ान सेवा (Airline Service) शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने साल 2014 एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (Airport Authority of India) ने अनुबंध करने के साथ ही हवाई पट्टी को मिनी एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था। अभी तक एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 21 करोड़ रुपये का बजट खर्च हो चुका है।

लेकिन, दस्तावेजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण हवाई उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकी है। मूंढापांड़े हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 52 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया था। साल 2017 में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सात करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था।

लेकिन निर्माण के साथ ही बजट की धनराशि भी बढ़ती गई। मौजूदा समय में राज्य सरकार के द्वारा हवाई पट्टी के लिए 21 करोड़ रुपये बजट प्रदान किया जा चुका है। हवाई पट्टी को साल 2018 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते भी निर्माण कार्य प्रभावित रहा।

इस दौरान राजकीय निर्माण निगम के अफसरों पर मिट्टी भराव करने के नाम पर घोटाले का भी दाग लगा। इस मामले में जांच के बाद तत्कालीन परियोजना निदेशक को निलंबित करने की कार्रवाई भी की गई थी। जिसके चलते कुछ दिनों तक कार्य भी बंद रहा। एयरपोर्ट में रनवे निर्माण के साथ ही अन्य सभी निर्माण कार्य को पूरा कर दिया गया है।

इसके साथ ही लगेज जांच के लिए मशीने भी आ चुकी है। स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए 65 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के बाद तैनात भी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक हवाई उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकी है।

एनओसी के साथ रजिस्ट्री की कार्रवाई पूरी

मूंढापांडे एयरपोर्ट की रजिस्ट्री की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ ही जिला पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। जिसके बाद एयरपोर्ट को राज्य संपत्ति के रूप में राज्यपाल के नाम से शासनादेश भी प्रकाशित किया चुका है।

इस मामले में अभी तीन मंत्रालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलना है। यह प्रमाण पत्र रक्षा मंत्रालय,गृह मंत्रालय और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से जारी किया जाएगा। इन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद विमान कंपनियों को उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

निर्यातकों को मिलेगा हवाई उड़ान का लाभ

हवाई उड़ान सेवा शुरू होने से शहर के निर्यातकों को लाभ मिलेगा। अभी तक एयरपोर्ट पहुंचने के लिए निर्यातकों को दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर करना पड़ता है। एयरपोर्ट पहुंचने में तीन से चार घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में जाम की समस्या भी रहती है।

लेकिन मुरादाबाद से हवाई उड़ान सेवा शुरू होने के बाद निर्यातक सीधे दिल्ली एयरपोर्ट एक घंटे में पहुंच जाएंगे। वहीं लखनऊ और प्रयागराज पहुंचने में भी समय बचेगा। एक अर्से से मुरादाबाद हवाई उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर शहर के निर्यातक और कारोबारी मांग कर रहे हैं,लेकिन अभी तक उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।