Moradabad Airport के निर्माण में लगाई गई घटिया सामग्री, जांच कमेटी के निरीक्ष्ण में सामने आया सच
Moradabad Airport News सरकार एक ओर भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात कर रही है तो वहीं सरकार की निर्माणदायी संस्थाएं ही निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग कर रही हैं। मुरादाबाद जनपद में भी हुए सरकारी निर्माण में मनमानी सामने आई है।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Airport News : सरकार एक ओर भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात कर रही है तो वहीं सरकार की निर्माणदायी संस्थाएं ही निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग कर रही हैं। मुरादाबाद जनपद में भी हुए सरकारी निर्माण में मनमानी सामने आई है। एयरपोर्ट पर भी मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किया गया, जिसके कारण वहां आए दिन टूट-फूट हो रही है।
जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी सोमवार को जांच करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंची। एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील सागर भी टीम में रहे। जांच में पाया कि फाल सीलिंग लगाने के लिए प्रयोग किया गया फ्रेम बेहद कमजोर है। इसके साथ ही कई और तकनीकी खामियां निकलीं।
कुछ दिन पहले हुई बारिश में हवाई अड्डे का गेट क्षतिग्रस्त हो गए थे। अधिकारियों ने अंदर जाकर देखा तो फाल सीलिंग भी गिरी हुई मिली थी। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने फाल सीलिंग को बदलकर दोबारा लगाए जाने की संस्तुति की है।
एप्रोच रोड में भी खामियां मिलीं। जिसकी मरम्मत की जरूरत है। दीवारों पर सील आने से पपड़ी उतर रही है। बाउंड्री वाल में भी में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता भी खराब है। राजकीय निर्माण निगम को जांच कमेटी द्वारा बताई गई खामियाें को दूर करने के आदेश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।