मुरादाबाद में देह व्यापार मामले में पुलिस ने पिंकी नाम की महिला के घर से एक डायरी बरामद की है जिसमें 200 से अधिक मोबाइल नंबर दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि पिंकी इस गिरोह को चलाने में शामिल है और कुछ लोगों का उसे संरक्षण प्राप्त है। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है और देह व्यापार से छुड़ाई गई लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गोशाला में देह व्यापार कराने की आरोपित पिंकी के घर से पुलिस को एक डायरी भी मिली है। इसमें 200 से ज्यादा मोबाइल नंबर और नाम दर्ज हैं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित महिला के घर को खंगाला। पुलिस इस गिरोह को चलाने में आरोपित पिंकी की अहम भूमिका मान रही है। पुलिस ने पिंकी का घर खंगाला तो एक डायरी मिली। इसमें 200 से ज्यादा नंबर दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पिंकी और सचिन घर आने जाने वाले लोगों के नंबर और नाम डायरी में दर्ज कर लेते थे। इन नंबरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कांशीरामनगर में देह व्यापार करने वाले इस गिरोह को कुछ लोगों का संरक्षण भी प्राप्त है। ऐसे लोग गिरोह के सदस्यों को मदद करते थे। बदले में वे भी लड़कियों का शोषण करते थे। पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के नाम मिले हैं। ऐसे इन लोगों की गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है।
वहीं, पिंकी के घर के पास ही रहने वाली एक और महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया। उससे लंबी पूछताछ की गई। इसके बाद महिला को छोड़ दिया गया। इस महिला का पिंकी के घर आना जाना था। तीनों लड़कियों का कराया मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में शुक्रवार को देह व्यापार गिरोह से छुड़ाई गईं तीनों लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके लिए टीम महिला एसआई और सिपाही भी शामिल रहीं। यह टीम वन स्टाप सेंटर से तीनों लड़कियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। अब विवेचक तीनों के बयान दर्ज करेंगे।
कई जिलों में दबिश, पुलिस खंगाल रही नेटवर्क
देह व्यापार का नेटवर्क खंगालने के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं। ये पुलिस टीमें मुरादाबाद के अलावा दूसरे जनपदों में दबिश दे रही हैं। पुलिस की एक टीम संभल भी पहुंची है। उसे उस लड़की की तलाश है, जिसे संभल में बेचा गया। इसके अलावा अमरोहा और रामपुर में भी दबिश दी है।
यह है पूरा घटनाक्रम
बिहार के जिला मधुबनी स्थित फूल प्रयाग क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी तीन माह पहले घर से नाराज होकर निकल आई थी। इसी तरह यूपी के बस्ती जिला निवासी युवती भी दो माह पहले नाराज होकर मुरादाबाद पहुंच गई थी। वहीं जिला अमरोहा के जोया निवासी किशोरी एक साल से मुरादाबाद में ही है। तीनों ने बाल कल्याण समिति को दिए बयानों में बताया कि उन्हें अगले दिन मुरादाबाद के कांशीराम नगर लाया गया था।
बाद में सोमवार रात किसी तरह वहां से निकल पाई और ट्रेन में सवार होकर सहारनपुर पहुंच गई। वहां से मंगलवार सुबह जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गईं। ट्रेन में टीटीई जितेंद्र सिंह ने टिकट चेक किए, तो तीनों पर टिकट नहीं मिले थे। इसके बाद टीटीई ने तीनों से जानकारी ली, तो देह व्यापार की बात बताई। बाद में तीनों लड़कियों को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया था। इसके बाद उन्हें सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया था। तीनों ने बताया था कि कांशीरामनगर निवासी आरोपित पिंकी, सचिन, विजय ठाकुर और अवनीश ने दुष्कर्म कर देह व्यापार कराया। वहां कुछ और लड़कियां हैं। तीनों ने यह भी बताया था कि वहां से लड़कियों को बेचा जाता है।
मामला उजागर होने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस सक्रिय हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की पांच टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी थीं। गुरुवार को ही पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपितों को हिरासत में लेकर एक लड़की को भी बंधनमुक्त करा दिया था। तभी से टीमें आरोपितों की तलाश में लगी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।