Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: रामगंगा नदी में बहती हुई मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

    कुंदरकी में रामगंगा नदी के तट पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव को तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक के हाथ पर डीकेबी गुदा हुआ है और उसने राखी भी पहनी हुई है।

    By Vipul Jain Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    रामगंगा नदी मे बहते हुए मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

    संवाद सूत्र, कुंदरकी। सोमवार को रामगंगा नदी के तट पर उतराता हुए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान करने के लिए ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने शव कब्जे कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे करीब ग्रामीणो ने गांव अहमदनगर जैतवाडा में शुमार रामगंगा नदी मे 35 बर्षीय युवक का खून से लथपथ शव नदी के किनारे बहते हुए देखा तो हत्या की आशंका के चलते सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव नदी में लावारिस अवस्था में तैर रहा था। ग्रामीणो ने घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर सीओ हाइवे राजेश तिवारी व थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने पहुँचकर पड़ताल की एवं साक्ष्य जुटाए।

    पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया। मृतक व्यक्ति नारंगी रंग का कमीज और नीले कलर की पेंट पहने हुए है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि नदी मे मिले 35 बर्षीय युवक के शव की शिनाख्त नही हो सकी है।

    बरामद शव के दाहिने हाथ मे अंग्रेजी मे डीकेबी गुदा हुआ है व राखी भी बांधी हुई है। आरंभिक जांच मे शव भी ज्यादा पुराना नही लग रहा है। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इसके अलावा युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फोटो सहित