Move to Jagran APP

Moradabad: जिला अस्पताल के हालत बद से बदतर! ओपीडी में आने वाले मरीज पानी के लिए तरसे; प्रशासन ने दिया ये जवाब

Moradabad गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है। धूप में एक मिनट खड़ा होना भी मुश्किल है। हर पांच मिनट में प्यास भी लग रही है। लेकिन जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की भरमार है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को पानी भी नहीं मिल रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Fri, 19 May 2023 06:18 PM (IST)
Hero Image
ओपीडी में आने वाले मरीज पानी को तरसे
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है। धूप में एक मिनट खड़ा होना भी मुश्किल है। हर पांच मिनट में प्यास भी लग रही है। लेकिन, जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की भरमार है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक है। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक करीब ढाई हजार की ओपीडी हो जाती है।

शहर के साथ ही आसपास के ब्लाक के गांव से भी मरीज आते हैं। लेकिन, ओपीडी में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ओपीडी के करीब में कोई वाटर कूलर नहीं लगा है। मरीज कतार में से हटकर भी नहीं जा सकते हैं। एक कूलर इमरजेंसी गेट, एक टंकी ब्लड बैंक के पास रखी है। इनमें भी पानी जल्दी खत्म हो जाता है।

ओपीडी में आने वाले मरीजों को ठंडा पानी पीने को नहीं मिल रहा है। कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र सैनी ने बताया कि पानी की व्यवस्था पूरी तरह की गई है। ओपीडी में पीने के पानी के लिए व्यवस्था चेक कराएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।