Moradabad Coronavirus News : जिले में मिले 115 कोरोना संक्रमित, गंभीर होती जा रही है स्थिति
कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। हर दिन का आंकड़ा सैकड़ा पार हो रहा है। इसके बावजूद हम लापरवाह बने हुए हैं। हालात ऐसे ही रहे तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। स्थिति ये हो गई है कि लोग नियमों को दरकिनार कर मजे से घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 12 Apr 2021 06:30 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। हर दिन का आंकड़ा सैकड़ा पार हो रहा है। इसके बावजूद हम लापरवाह बने हुए हैं। हालात ऐसे ही रहे तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। स्थिति ये हो गई है कि लोग नियमों को दरकिनार कर मजे से घूमते हुए नजर आ रहे हैं। बीमार बुजुर्गों को खराब स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
रविवार को 115 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें ठाकुरद्वारा के भागीवाला शरीफ नगर, रामगंगा विहार, सीधी सराय, फतेहउल्लापुर, दीनदयाल नगर, टीडीआइ सिटी, खुशहालपुर, गौड़ ग्रेशियस, स्टेट बैंक हाउस सिविल लाइन, जगियाबाद, हरथला कालोनी, चंद्र नगर, कटघर, कुंदरकी, मानपुर, जिगर कालोनी, हनुमान नगर, शांति नगर सिविल लाइन, कोठीवाल नगर, आदर्श नगर, राम तलैया, बगला गांव, आशियाना कालोनी, सिविल लाइन, कुचावली, लक्ष्मणपुरी, एमआइटी, चाऊ की बस्ती आदि के लोग शामिल हैं।
तारीख, आरटीपीसीआर, एंटीजन, पॉजिटिव,
11 अप्रैल, 1287, 1510, 115,10 अप्रैल, 1795, 1683, 147,
9 अप्रैल, 1878, 1765, 113,
8 अप्रैल, 1700, 1648, 130,7 अप्रैल, 1856, 1593, 27,6 अप्रैल, 1720, 1640, 49,5 अप्रैल, 1876, 1527, 81,
4 अप्रैल, 1685, 1505, 67,3 अप्रैल, 1708, 1510, 16,2 अप्रैल, 1806, 1595, 15,1 अप्रैल, 1756, 1485, 15,
निजी अस्पताल में कोरोना से तीन की मौतमझोला के लाइनपार की रहने वाली 42 वर्षीय महिला को सात अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 अप्रैल को महिला की मौत हो गई। आदर्श कालोनी सिविल लाइन की 50 वर्षीय महिला को 10 अप्रैल को एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनकी भी ऑक्सीजन कम होने की वजह से मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो जाने की वजह से मौत हुई है। वहीं पाकबड़ा के रतनपुर कला गांव की महिला की संक्रमण से मौत हो गई।
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि प्रतिदिन सैकड़ा पार हो रहा है। बुजुर्ग, बच्चों को बचाने के लिए हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी होगी।डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी, जिला सर्विलांस अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।