Moradabad Coronavirus News : सिटी मजिस्ट्रेट, दो सरकारी डॉक्टर समेत 412 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत
कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट दो जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत 412 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है। अब जिले में 3819 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Apr 2021 05:40 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट, दो जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत 412 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है। अब जिले में 3819 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। हालांकि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार की तुलना में कम रहा ।
मंगलवार को कांठ रोड स्थित गौर ग्रेशियस, कटघर पछपेड़ा, पंचायत भवन, रामगंगा विहार, आर्य नगर, डिप्टी गंज, कटघर महबुल्ला गंज, फैजगंज, दीन दयाल नगर, फैज गंज, दीन दयाल, गौड़, जीलाल स्ट्रीट, रामगंगा विहार, गुरहटटी गुजराती एंक्लेव, पुतलीघर रोड प्रकाश नगर, आवास विकास गौर ग्रेशियस, सीडीओ कार्यालय, नवीन नगर, रामपुर रोड, चंद्रनगर, बरवालान, कांठ, मानसरोवर, जिला अस्पताल, कोठीवाल नगर, देव विहार कालोनी, सेंट मैरी स्कूल, रेलवे स्टेशन, लाकड़ी फाजलपुर, मंडी चौक, रामगंगा विहार, आस्था कालोनी, आशियाना कालोनी, आवास विकास कालोनी, विकास नगर, गौड़ ग्रेशियस, मंडी चौक चौहान वाला मंदिर, पुष्प चौक, बुद्धि विहार, बिलारी, भैंसिया, बसंत विहार, पीतल नगरी, राजन एंक्लेव, रामलीला मैदान, आशियाना कालोनी, गोविंद नगर, पुष्प विहार कालोनी आदि में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि 1378 लोगों को कोरोना से मुकाबले के लिए टीका लगाया गया है।
तारीख, आरटीपीसीआर, एंटीजन, पॉजिटिव,
20 अप्रैल, 1510, 1650, 412,19 अप्रैल, 1528, 2110, 727,
18 अप्रैल, 1459, 1015, 458,
17 अप्रैल, 1630, 1760, 524,16 अप्रैल, 1756, 1934, 480,15 अप्रैल, 1542, 1870, 520,14 अप्रैल, 1468, 1270, 387,
13 अप्रैल, 1646, 1566, 175,12 अप्रैल, 1557, 1600, 151,11 अप्रैल, 1287, 1510, 115,10 अप्रैल, 1795, 1683, 147,
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को 412 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हमारे दो डॉक्टर भी पॉजिटिव आ गए हैं। व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंं।डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी, जिला सर्विलांस अधिकारीयह भी पढ़ें :-Indian Railways : अब नए कर्मचारी भी ले सकेंगे पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, कर्मियों को 31 मई तक करना है आवेदन
Betting gang of Moradabad : कभी साइकिल से करते थे रसोई गैस की सप्लाई, अब करोड़ों रुपये की संपत्ति के हैं मालिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।