Moradabad Coronavirus News : जिले में टूटा संक्रमितों का रिकॉर्ड, 147 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों के मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया है। एक ही दिन में 147 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 11 Apr 2021 05:58 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर ने सबको चौंका दिया है। इन दस दिनों में दस गुना रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैलने से हालात गंभीर नजर आ रहे हैं। दस दिनों में दस गुना संक्रमण का आंकड़ा हैरत में डालने वाला है। इसके बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं कि दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में आए तो स्थिति खराब हो सकती है। दूसरी लहर का संक्रमण साइलेंट है। मरीज को उस वक्त पता चल रहा है जब उसके शरीर की ऑक्सीजन कम हो रही है। इसलिए संभल जाइये और शारीरिक दूरी के नियम के साथ मास्क लगाइये। हाथ भी मत मिलाइये। आपकी जरा सी लापरवाही आपके साथ परिवार को भी संकट में डालेगी।
तारीख, आरटीपीसीआर, एंटीजन, पॉजिटिव,10 अप्रैल, 1795, 1683, 147,
9 अप्रैल, 1878, 1765, 113,8 अप्रैल, 1700, 1648, 130,
7 अप्रैल, 1856, 1593, 27,6 अप्रैल, 1720, 1640, 49,
5 अप्रैल, 1876, 1527, 81,4 अप्रैल, 1685, 1505, 67,3 अप्रैल, 1708, 1510, 16,2 अप्रैल, 1806, 1595, 15,
1 अप्रैल, 1756, 1485, 15,निजी अस्पताल में कोरोना आशंकित महिला की मौतकोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों को दूसरी बीमारी होने की वजह से गंभीरता का सामना करना पड़ रहा है। कांठ रोड के एक निजी अस्पताल में मुहल्ला डेहरिया की कोरोना आशंकित महिला की मौत हो गइ। महिला को निमोनिया होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को महिला के शव को सील पैक करके परिजनों को सौंपा गया है।
हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बाजार, सार्वजनिक स्थल और अन्य स्थानों पर कोरोना प्रोटाेकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में पहले जैसे नियमों का पालन करें।डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी, जिला सर्विलांस अधिकारीयह भी पढ़ें :-Night curfew in Moradabad : रेलवे यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं, कंफर्म टिकट ही होगा नाइट कर्फ्यू पास
मुरादाबाद में 17 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्था, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण डीएम ने दिए निर्देशआपको भी चौंका देंगे मुरादाबाद की लेडी डाॅन हसीना के कारनामे, बेटी भी कुछ कम नहीं, पुलिस ने फिर से भेजा जेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।